Covid-19 : 103 नए मरीजों के साथ बिहार में 1423 पहुंची संक्रमितों की संख्या, ठीक हुए 473 मरीज

पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय महिला की सोमवार को मौत हो गयी. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2020 7:26 AM

पटना : पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय महिला की सोमवार को मौत हो गयी. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है. इसके अलावा सोमवार को राज्य में कोरोना के 103 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि वैशाली जिला के जंदाहा गांव निवासी महिला फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थी. 14 मई को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था. सोमवार दोपहर अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल नौ मरीजों की मौत हुई है, जिनमें पटना एवं वैशाली में दो-दो और मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं खगड़िया जिले में एक-एक मरीज की मौत शामिल है. बिहार में कोरोना वायरस के 103 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से मरीजों की संख्या बढ़कर 1423 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के जो 103 नये मामले के प्रकाश में आये हैं, उनमें गोपालगंज के 31, बेगूसराय के 14, मुंगेर के सात, नालंदा के पांच, भागलपुर के चार, अरवल के दो, कटिहार, नवादा एवं पूर्णिया के एक-एक मामले शामिल हैं.

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 164 मामले पटना में आये हैं. इसके अलावा मुंगेर में 133, रोहतास में 91, नालंदा में 73, बेगूसराय में 70, मधुबनी में 69, गोपालगंज में 63, बक्सर में 62, खगड़िया में 55, सीवान में 45, भागलपुर में 42, बांका में 40, कैमूर, भोजपुर एवं नवादा में 36-36, पूर्णिया में 31, जहानाबाद में 27, पश्चिम चंपारण एवं मुजफ्फरपुर में 25-25, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, शेखपुरा में 21, पूर्वी चंपारण एवं कटिहार में 19-19, मधेपुरा में 18, दरभंगा में 16, समस्तीपुर एवं सुपौल में 15-15, लखीसराय, जमुई, किशनगंज एवं अरवल में 14-14, वैशाली एवं सारण में 11-11, गया एवं सीतामढ़ी में आठ-आठ तथा अररिया एवं शिवहर में चार-चार मामले प्रकाश में आये हैं.

बिहार में अब तक 48,488 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. कोरोना संक्रमित 473 मरीज ठीक हुए हैं. दूसरे राज्यों और महानगरों से बिहार के मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है.

Next Article

Exit mobile version