15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में COVID-19 का रिकवरी रेट हुआ 88.67 फीसदी, 1369 नये कोरोना संक्रमित मिले

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़ कर अब 88.67 प्रतिशत हो गया है. इधर, राज्य में रविवार को एक लाख 53 हजार 156 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें सिर्फ 1369 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़ कर अब 88.67 प्रतिशत हो गया है. इधर, राज्य में रविवार को एक लाख 53 हजार 156 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें सिर्फ 1369 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

राज्य में अब तक कुल 41 लाख 75 हजार 922 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. इनमें एक लाख 49 हजार 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कुल कोरोना संक्रमितों में अब तक एक लाख 32 हजार 145 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में सर्वाधिक 241 नये कोरोना पॉजिटिव पटना जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा भागलपुर में 97, सारण में 72, औरंगाबाद में 63, अररिया में 55, समस्तीपुर में 48, पूर्णिया में 46, सीतामढ़ी में 46, मुजफ्फरपुर में 43, नालंदा में 41, पूर्वी चंपारण में 39, बांका में 38, सुपौल में 36, वैशाली में 35 किशनगंज में 34, दरभंगा में 33 और लखीसराय में 30 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

वहीं, गया में 28, बेगूसराय में 27, गोपालगंज में 26, सहरसा में 26, पश्चिम चंपारण में 26 भोजपुर में 21, खगड़िया में 19, मधेपुरा में 19, रोहतास में 18, कटिहार में 17, शिवहर में 17, सीवान में 17, मुंगेर में 16, नवादा में 16, मधुबनी में 14, जमुई में 13, अरवल में 12, बक्सर में 10, शेखपुरा में 10, जहानाबाद में 09 और कैमूर में 09 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

इसके अलावा झारखंड के दो लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. झारखंड के बोकारो और गोड्डा के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. बोकारो के व्यक्ति का सैंपल कटिहार और गोड्डा के व्यक्ति का सैंपल भागलपुर में लिया गया था.

कोरोना के आंकड़े

कुल- 149027

ठीक- 132145

नये मामले- 1369

सक्रिय मामले- 16120

कोरोना से मौत- 761

जिला-कुल-ठीकहुए-नये मामले

पटना-22774- 20406- 241

मुजफ्फरपुर- 6592- 5688- 42

भागलपुर -6113- 5268-97

बेगूसराय- 5653- 5255- 27

पूर्वी चंपारण- 5511- 4841- 39

मधुबनी- 5115-4390- 14

गया- 4937- 4463- 28

कटिहार- 4857- 4479- 17

नालंदा- 4841- 4473- 41

सारण- 4718- 4149- 72

रोहतास- 4621- 4291- 18

पूर्णिया-4584- 3898- 46

पश्चिम चंपारण-3886- 3437- 26

अररिया- 3794-2842- 55

भोजपुर- 3739- 3463- 21

सहरसा- 3704-3216- 26

समस्तीपुर- 3642- 3202- 48

वैशाली- 3642- 3371- 35

सीवान- 3168- 2885- 17

बक्सर- 3069- 2866- 10

औरंगाबाद- 3064- 2664- 63

गोपालगंज- 3037- 2670- 26

सीतामढ़ी- 2955- 2682- 46

सुपौल- 2838- 2377- 36

दरभंगा- 2540- 2179- 33

जहानाबाद- 2507- 2256- 09

मुंगेर- 2493- 2265- 16

मधेपुरा- 2388- 1968- 19

खगड़िया- 2384- 2216- 19

किशनगंज-2381- 2032- 34

नवादा- 2335- 2097- 16

लखीसराय- 1983- 1778- 30

शेखपुरा- 1857- 1682- 10

बांका- 1850- 1592- 38

जमुई- 1753- 1518- 13

अरवल- 1441- 1277- 12

कैमूर- 1381- 1262- 09

शिवहर- 880- 730- 17

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें