22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे खुद कर सकेंगे अब कोरोना की जांच, जानें कैसे काम करेगा होम टेस्टिंग किट CoviSelf, किन बातों का रखना होगा ख्याल

कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में बिहार सहित अन्य राज्यों में सरकार ने कोविड टेस्ट रोजाना काफी तेजी से कराया. वहीं लोगों को जांच कराने अब ज्यादा मसक्कत नहीं करनी पड़े इसके लिए अब कोविसेल्फ नाम का कोरोना सेल्फ किट तैयार कर लिया गया है जो जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. इस किट के आ जाने के बाद इसके जरिये लोग बेहद कम समय में कोरोना संक्रमण का पता लगा सकेंगे. जिसके कारण लोग इसका समय रहते इलाज भी शुरु कर सकेंगे और खुद को होम आइसोलेट करने से इसके संक्रमण चेन को बनने से रोकेंगे.

कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में बिहार सहित अन्य राज्यों में सरकार ने कोविड टेस्ट रोजाना काफी तेजी से कराया. वहीं लोगों को जांच कराने अब ज्यादा मसक्कत नहीं करनी पड़े इसके लिए अब कोविसेल्फ नाम का कोरोना सेल्फ किट तैयार कर लिया गया है जो जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. इस किट के आ जाने के बाद इसके जरिये लोग बेहद कम समय में कोरोना संक्रमण का पता लगा सकेंगे. जिसके कारण लोग इसका समय रहते इलाज भी शुरु कर सकेंगे और खुद को होम आइसोलेट करने से इसके संक्रमण चेन को बनने से रोकेंगे.

15 मिनट के अंदर खुद तैयार कर सकेंगे जांच रिपोर्ट 

आइसीएमआर ने घर बैठे खुद कोरोना जांच करने के लिए कोविसेल्फ नाम के टेस्ट किट को मंजूरी दी है. इस किट से सैंपल लेने के 15 मिनट के अंदर ही कोरोना संक्रमण रिपोर्ट सामने आ जाएगा.

जांच किट की क्या होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस किट की किमत 250 रुपये बताई जा रही है. इस किट का इस्तेमाल वैसे लोगों के लिए अधिक कारगर होगा जो किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से खुद के संक्रमित होने को लेकर संशय में हैं या जिनमें कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ICMR ने इस किट के इस्तेमाल करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

Also Read: Coronavirus in Bihar : बिहार में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 4.19 प्रतिशत, रिकवरी दर पहुंचा 90 के पार
कोविसेल्फ किट का इस्तेमाल कैसे करें

-अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से कोविसेल्फ से जुड़े ऐप को डाउनलोड करना होगा.

– नेजल स्वाब को दोनों नाक के छेद में 2 से 4 सेमी तक डालकर उसे 5 बार घुमाएं.

– स्वाब को पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें और बचे हुए स्वाब को तोड़ दें.

– ट्यूब का ढ़क्कन अब बंद कर लें.

-टेस्ट कार्ड पर ट्यूब दबाकर एक के बाद एक करके दो बूंदें डालें.

-अगर बार कंट्रोल सेक्शन ‘C’ पर नजर आए तो समझें नतीजा निगेटिव आया है.

-अगर बार कंट्रोल सेक्शन ‘T’ पर आए तो समझें कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

फोटों खिंचकर ऐप पर करना होगा अपलोड 

जो लोग घर में इस किट से जांच करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रीप की फोटों खिंचनी होगी. उसे ऐप के जरिये अपलोड करना होगा. मोबाइल ऐप का डाटा आइसीएमआर के टेस्टिंग पोर्टल पर अपलोड होगा और मरीजों की गोपनियता बरकरार रखी जाएगी. जिन मरीजों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा और उन्हें किसी टेस्ट की जरुरत नहीं पड़ेगी. लेकिन जिनका रिपोर्ट निगेटिव आएगा उन मरीजों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा. जबतक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है उन्हें होम आइसोलेशन में रहना जरुरी होगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें