16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 57 सहित राज्य में कोरोना के 116 नए संक्रमित मिले, लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक मरीज

बिहार में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से अधिक संक्रमित मिले है. जिसमें से सिर्फ पटना में 57 मरीज मिले है. कोरोना के नए संक्रमित बिहार के 21 जिलों में मिले.

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से अधिक मरीज मिले है. पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में कुल 116 नए कोरोना संक्रमित मिले है. जिनमें पटना जिले में सर्वाधिक 57 मरीज शामिल हैं. वही कोरोना संक्रमितों के मामले में गया जिला दूसरे स्थान पर रहा, जहां पर 15 नए संक्रमित मिले.

21 जिलों में नए संक्रमित मिले

बिहार के 21 जिलों में नए संक्रमित मिले है. जिसमें अरवल में दो, बांका में तीन, बेगूसराय में दो, भागलपुर में तीन, भोजपुर में एक, दरभंगा में एक, कैमूर में तीन, कटिहार में चार, खगड़िया में एक, किशनगंज में दो, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में पांच, पूर्णिया में एक, रोहतास में सात, सहरसा में एक, समस्तीपुर में एक, सारण में एक, सीतामढ़ी में एक, सीवान में दो और अन्य राज्य को दो लोग संक्रमित मिले. एक लाख 56 हजार 353 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 491 हो गयी जिसमें से 380 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.

24 और 27 जून को कोविड टीकाकरण का महाअभियान

पटना जिले में 24 और 27 जून को कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें वैक्सीन का तीसरी डोज और बच्चों के वैक्सीन पर मुख्य रूप से फोकस किया जायेगा. इसके साथ ही जिन लोगों ने अब तक टीके का पहला या दूसरा डोज नहीं लिया है, उनकी पहचान कर उनका टीकाकरण किया जायेगा.

Also Read: तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय में क्या होगी सुलह, 28 जून को कोर्ट में पूछा जाएगा सवाल
अब तक सिर्फ 11 प्रतिशत लोगों ने तीसरा डोज लिया

पटना जिले में अब तक सिर्फ 11 प्रतिशत लोगों ने तीसरा डोज लिया है. नये प्रावधान के मुताबिक जिन्हें विदेश जाना है, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर या ऑन डिमांड पर तीन माह बाद ही कोविड टीके का तीसरी डोज दिया जा सकता है. वहीं जिले के स्कूलों में इस सप्ताह से ही कोविड टीकाकरण का कैंप लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें