COVID19 : UC Berkeley के छात्रों को ‘Opportunities in Crisis’ पर संबोधित करेंगे सुपर-30 के आनंद, …जानें कैसे जुड़ेंगे आप?

पटना : कोरोना वायरस महामारी के बीच सुपर-30 के संस्थापक एवं बिहार निवासी गणितज्ञ आनंद कुमार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने आमंत्रित किया है. वह छात्रों को एप के माध्यम से ऑनलाइन संबोधित करेंगे. बर्कले इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्पीकर सीरीज पर भी 16 मई को छात्रों को ऑनलाइन संबोधित करने का आमंत्रण दिया है.

By Kaushal Kishor | May 12, 2020 12:04 PM
an image

पटना : कोरोना वायरस महामारी के बीच सुपर-30 के संस्थापक एवं बिहार निवासी गणितज्ञ आनंद कुमार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने आमंत्रित किया है. वह छात्रों को एप के माध्यम से ऑनलाइन संबोधित करेंगे. बर्कले इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्पीकर सीरीज पर भी 16 मई को छात्रों को ऑनलाइन संबोधित करने का आमंत्रण दिया है.

https://twitter.com/Berkeley1India/status/1259114101286060033

इंस्टाग्राम के जरिये आमंत्रण देते हुए कहा गया है कि हर दिन गणितज्ञ पैदा नहीं होते हैं. आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें वास्तव में शिक्षाविद कह सकते हैं. साथ ही बताया गया है कि वंचित छात्रों के लिए भारत में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए हर साल सुपर 30 छात्रों के एक बैच को प्रशिक्षित करते हैं. खुद कुई संकटों, जैसे- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए फंड इकट्ठा करने में असमर्थ होने के कारण, पिता की अप्रत्याशित मौत, जानलेवा हमले और बिना किसी दान के अपने कार्यक्रमों को चलाने की चुनौती, का सामना किया.

साथ ही बताया गया है कि प्रो आनंद कुमार हमसे ‘क्राइसिस में अवसर’ पर बात करेंगे. मालूम हो कि अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 80 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं, 13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना महामारी के कारण अमेरिका के छात्र अवसाद और तनाव का सामना कर रहे हैं. आनंद कुमार छात्रों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ायेंगे.

साइन अप करने के लिए यहां क्लिक करें…

साथ ही भारतीय सार्वजनिक शिक्षा की हालत कैसे सुधार सकते हैं? क्या पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत होती है? बॉलीवुड फिल्म सुपर 30 में कितनी सच्चाई है? जैसे कई सवालों का जवाब भी आनंद कुमार देंगे. स्पीकर सीरिज ने भारत में शनिवार, 16 मई को रात 9:30 बजे और 09:30 बजे PST (पैसेफिक स्टैंडर्ड टाइम) यानी सुबह में छात्रों को संबोधित करेंगे.

इस संबंध में आनंद कुमार का कहना है कि ”मुसीबत की घड़ी में संयम बनाये रखने और सकारात्मक रवैये की जरूरत होती है. कैलिफोर्निया के छात्रों को मैं अपने सुपर 30 के छात्रों की सफलता की कहानियां सुनाऊंगा. सुपर 30 के छात्रों ने कैसे तमाम बाधाओं के बावजूद हार नहीं मानी और चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते गये.” इस कार्यक्रम से आप भी जुड़ सकते हैं. इसके लिए आपको अपना विवरण और अन्य जानकारियां देनी होगी. अप्लाई के बाद रिमाइंडर के साथ-साथ जूम लिंक भी भेजा जायेगा.

Exit mobile version