संवाददाता, पटना: जक्कनपुर थाना क्षेत्र के गया लाइन गुमटी के पास बुजुर्ग राम प्रसाद सिंह के कुर्ता का पॉकेट काट एक लाख रुपये की चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित बेगूसराय के फुलबड़िया का रहने वाला राहुल तिवारी है. राहुल तिवारी गैंग का सक्रिय सदस्य है. आरोपित के पास से एक स्मार्ट फोन, दो सिम कार्ड और तीन हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं. सोमवार को एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राम प्रसाद सिंह परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल के रहने वाले हैं. अगले महीने उनके घर में पोती की शादी है, इसीलिए पैसे घर ले जा रहे थे. पॉकेट कटने के बाद बुजुर्ग बहुत देर तक पैसा ढूंढते रहे. नहीं मिलने पर घरवालों को बताया. घर वाले आये, तो देर रात थाना में मामला दर्ज कराया. इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बेगूसराय भी टीम गयी है. जानकारी के अनुसार गैंग के शातिर बैंक से ही बुजुर्ग का पीछा कर रहे थे. घटना के बाद देर रात जक्कनपुर थाने में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी.
राज्य के कई थाना क्षेत्रों में तिवारी गैंग घटना को दिया अंजाम :
एएसपी ने बताया कि तिवारी गैंग राज्य के कई थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम दे चुके हैं और कई सदस्य जेल भी गये हैं. इस गैंग के शातिर महिलाओं व बुजुर्ग को टारगेट करते हैं. बैंक या एटीएम के पास शातिर खड़े रहते हैं और इसके बाद उसका पीछा कर पैसा झपटना, पॉकेट काटना या फिर ठग लेने जैसी घटना को अंजाम देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है