एनपीआर, सीएए के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन 23 मार्च काे

पटना : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य एस. रामचंद्र पिल्लई और हनान मोल्ला ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि पार्टी राज्य में सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ 23 मार्च को राज्यभर में धरना-प्रदर्शन करेगी. साथ ही, जन समस्याओं से जुड़े सभी फैसलों को लेकर अन्य वामपंथी एवं राजनीतिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार […]

By Shaurya Punj | March 13, 2020 11:26 PM

पटना : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य एस. रामचंद्र पिल्लई और हनान मोल्ला ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि पार्टी राज्य में सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ 23 मार्च को राज्यभर में धरना-प्रदर्शन करेगी. साथ ही, जन समस्याओं से जुड़े सभी फैसलों को लेकर अन्य वामपंथी एवं राजनीतिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा- जदयू की हार को सुनिश्चित करने की कार्य नीति बनायेगी.

पिल्लई ने कहा कि देश गहरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है, लोगों के खर्च करने की क्षमता में भारी गिरावट आयी है और यह गंभीर मंदी का संकेत है. बिहार में शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए पिल्लई ने कहा कि सरकार राज्य की गिरती शिक्षा को दुरुस्त करने के लिये कोई पहल नहीं कर रही है. मौके पर राज्य सचिव अवधेश कुमार, अरुण कुमार मिश्रा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version