बिहार में भाकपा माले दिखायेगी दम, जेएनयू छात्र सहित आयेंगे देश भर से 40 स्टार कैंपेनर

बिहार में भाकपा माले एक मजबूत राजनीतिक ताकत है. विधानसभा में यह पार्टी चौथी सबसे बड़ी पार्टी है. इसके 12 विधायक हैं. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए खास तैयारी की है.

By Ashish Jha | March 24, 2024 7:57 AM
an image

पटना. लोकसभा चुनाव में भाकपा-माले की ओर से 40 स्टार कैंपेनर मैदान में रहेंगे. पार्टी होली के बाद इनकी सूची जारी करेगी. वहीं, जेएनयू में पार्टी की ओर से अध्यक्ष के चुनाव में खड़े होने वाले धन्नजय, दिल्ली में छात्र संगठन के नेता और सेकेट्री रवि राय सहित उनकी पूरी सोशल मीडिया टीम चुनाव में रहेगी. वहीं बिहार में पार्टी से जुड़े 10 से अधिक संगठनों के नेता भी प्रचार में सहयोग करेंगे.

महागठबंधन में सीट बंटवारा के बाद होगा प्रचार तेज

भाकपा-माले ने चुनाव के लिए नेशनल और बिहार फेसबुक पेज बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां रहेंगी. इसके अलावा इसमें पार्टी का एजेंडा, कार्यक्रम, बूथ मैनेजमेंट और हर दिन के चुनाव प्रसार का पूरा ब्योरा भी रहेगा. इस पेज के साथ सभी लोकसभा क्षेत्र में वाट्सएप ग्रुप भी बनाया जायेगा. जिसमें युवाओं को जोड़ा जायेगा. इसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है. सीट बंटवारा होते ही सोशल मीडिया टीम चुनाव काम में पूरी तरह से जुट जायेगी.

महिलाओं को भी मिलेगी बूथ की जिम्मेदारी

पार्टी ने सोशल मीडिया सेल से महिलाओं को भी जोड़ने का निर्णय लिया है, जो बूथ स्तर पर काम करेंगी. बूथ तक चुनाव में वोटिंग में किसी भी समर्थक को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर भी वे काम करेंगी. इसके लिए बूथ स्तर पर महिलाओं की एक कमेटी भी बनाने का निर्णय लिया गया है, जो सोशल मीडिया की मदद से गांव-गांव पहुंचकर महिलाओं को पार्टी के एजेंडा से अवगत करायेगा और केंद्र सरकार की कमियों को बतायेगा.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

जिला स्तर पर भी बनेगा सोशल मीडिया सेल

चुनाव के दौरान जिला स्तर पर सोशल मीडिया सेल बनाया जायेगा. इसमें दिल्ली, कोलकता, यूपी और झारखंड से आये युवाओं को रखा जायेगा. पार्टी सोशल मीडिया के साथ-साथ दूसरे संचार माध्यमों पर भी अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी कर रही है.

Exit mobile version