बीपीएससी अभ्यर्थियों के चक्का जाम को माले का समर्थन
बीपीएससी 70वीं परीक्षा दोबारा करवाने की मांग को लेकर माले ने सोमवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के चक्का जाम का समर्थन करने का फैसला लिया है.
संवाददाता, पटना बीपीएससी 70वीं परीक्षा दोबारा करवाने की मांग को लेकर माले ने सोमवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के चक्का जाम का समर्थन करने का फैसला लिया है. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे और पीटी परीक्षा अविलंब रद्द करे. परीक्षा रद्द करने की मांग को समर्थन देते हुए भाकपा- माले 30 दिसंबर यानि सोमवार को चक्का जाम का समर्थन करेगी. वहीं सचिव कुणाल ने बताया कि माले विधायक संदीप सौरभ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है