दरभंगा में होगा माकपा का राज्य सम्मेलन : ललन चौधरी

माकपा राज्य सचिव मंडल की बैठक पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई .इसमें दिसंबर में दरभंगा में होने वाले पार्टी के राज्य सम्मेलन पर चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 1:04 AM
an image

पटना. माकपा राज्य सचिव मंडल की बैठक पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई .इसमें दिसंबर में दरभंगा में होने वाले पार्टी के राज्य सम्मेलन पर चर्चा हुई. वहीं,पार्टी ने अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की राज्य इकाई के आह्वान पर पटना में नौ सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय धरना को सफल बनाने का आह्वान किया गया. पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार सहित सचिव मंडल एवं राज्य कमेटी के सदस्य प्रदर्शनों का नेतृत्व करेंगे. ललन चौधरी ने कहा कि पार्टी एक सितंबर से केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर सम्मेलन शुरू करेगी, जो तीन महीनों तक लगातार जगह-जगह पर होगा. इन्हीं सम्मेलन के जरिये नयी कमेटियों का चुनाव भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version