छह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन, पुनपुन में किया हंगामा

Patna News : हक दो, वादा निभाओ राज्यव्यापी अभियान के तहत शुक्रवार को भाकपा माले द्वारा अनुमंडल के तीनों प्रखंड मसौढ़ी व धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:19 AM
an image

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

हक दो, वादा निभाओ राज्यव्यापी अभियान के तहत शुक्रवार को भाकपा माले द्वारा अनुमंडल के तीनों प्रखंड मसौढ़ी व धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुनपुन में विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि प्रदर्शनकारियों से बीडीओ को बात करने के लिए बाहर बुलाने की मांग जब की गयी तो कहा गया कि वे बैठक में हैं. इसके बाद कहा गया कि अधिक हंगामा करने पर केस किया जायेगा. इसके बाद मामला भड़क गया और लोग प्रखंड कार्यालय का गेट बंद कर विधायक के साथ धरना पर बैठ गये. इधर बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उस वक्त हम एडीएम सप्लाइ के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण में व्यस्त थे. हालांकि उन्होंने बताया कि उस वक्त वहां सीओ उपस्थित थीं. बाद में एसडीओ पहुंचे और समझा कर शांत कराया और उनका स्मारपत्र लिया. मसौढ़ी में प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव राकेश कुमार व खेग्रामस जिला अध्यक्ष नागेश्वर पासवान ने किया. वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार से 94.5 लाख महागरीब परिवारों की सूची सार्वजनिक करने, विस में 39 हजार गरीबों को आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराने, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने आदि की मांग की. इधर पुनपुन में प्रदर्शन, हंगामा व प्रखंड मुख्यालय का दरवाजा बंद कर देने के मामले को स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. देर शाम तक अधिकारियों में चर्चा होती रही.

बाढ़. मांगों को लेकर बेलछी प्रखंड अंचल मुख्यालय पर प्रदर्शन व सभा की गयी. इस दौरान मांग पत्र भी सौंपा गया. नेतृत्व का राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार, राजा राम बिनय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version