माकपा का राज्य सम्मेलन दरभंगा में होगा आयोजित

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक पटना स्थित जमाल रोड पार्टी मुख्यालय में सर्वोदय शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:40 AM

संवाददाता,पटना भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक पटना स्थित जमाल रोड पार्टी मुख्यालय में सर्वोदय शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सितंबर से पार्टी शाखाओं से लेकर दिसंबर के अंत में राज्य सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया है. राज्य सम्मेलन दरभंगा में आयोजित किया जायेगा. सीपीएम सचिव ललन चौधरी की जानकारी के मुताबिक पार्टी एवं संबंधित जनसंगठनों की तरफ से नौ अगस्त को राज्यव्यापी प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. 11 अगस्त को पटना में अल्पसंख्यक अधिकार मंच की ओर से राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जायेगा, जिसके मुख्यवक्ता केंद्रीय कमेटी सदस्य युसुफ तारीगामी होेंगे. बैठक में केंद्र के पर्यवेक्षक ए राघवन एवं अशोक ढावले मौजूद रहे. बैठक में संसदीय चुनाव में महागठबंधन के चुनावी प्रदर्शन के साथ-साथ खगड़िया से महागठबंधन समर्थित पार्टी उम्मीदवार संजय कुमार के हार के कारणों की समीक्षा की गयी. केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार आगामी सितंबर महीने से पार्टी शाखाओं से लेकर दिसंबर के अंत में राज्य सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया है. राज्य सम्मेलन दरभंगा में आयोजित किया जायेगा. पार्टी एवं जनसंगठनों द्वारा नौ अगस्त को राज्यव्यापी प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. 11 अगस्त को पटना में अल्पसंख्यक अधिकार मंच की ओर से राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जायेगा, जिसके मुख्यवक्ता केंद्रीय कमेटी सदस्य युसुफ तारीगामी होेंगे. पार्टी पूरे अगस्त में विभिन्न मुद्दों को लेकर अभियान चलायेगी . पार्टी पांच सितंबर को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version