प्रतिनिधि, मसौढ़ीमार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अनुमंडल शाखा मसौढ़ी ने शुक्रवार को 20 सूत्री मांगों को लेकर मसौढ़ी अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरने की अध्यक्षता कामरेड उमेश चन्द्र राय ने की.इस दौरान उन्होने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की.इस दौरान वक्ताओं ने अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने दाखिल खारिज के लिए लागू जटिल प्रक्रिया को सरल करने की मांग की. वक्ताओ ने प्रखंड में सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति का आंकलन कराते हुए इसके निर्माण कराने, राशन कार्ड प्रत्येक पात्र गरीब लाभुकों को कार्ड बनाने, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य पेंशन को दुगना करने, गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देने, किसानों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की. बाद में मंडल सचिव प्रोफेसर सी पी मंडल, लोकल कमेटी सदस्य सत्येन्द्र प्रसाद, जिला कमेटी सदस्य राजेश्वर प्रसाद, जिला कमेटी सदस्य चन्द्रदेव प्रसाद वर्मा, चन्द्रिका शर्मा एवं रामसेवक प्रसाद का एक शिष्टमंडल बीडीओ व सीओ से मिलकर मांगो से संबंधित पत्र सौपंा. मौके पर संजीत कुमार, अवधेश प्रसाद,पिन्टु कुमार, नरेश मोहन, शिव कुमार बिधार्थी, धर्मवीर प्रसाद, रामजी प्रसाद, प्रो सुरेन्द्र प्रसाद, अनिता देवी, सोनी देवी आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है