कैंपस : नोट्रेडेम एकेडमी की छात्राओं को सीपीआर का दिया गया प्रशिक्षण

नोट्रेडेम एकेडमी की छात्राओं को जीवन रक्षक कौशल के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 5:35 PM

संवाददाता, पटना

नोट्रेडेम एकेडमी की छात्राओं को जीवन रक्षक कौशल के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली छात्राओं को जय प्रभा मेदांता अस्पताल की डॉक्टरों की टीम ने फर्स्ट एड और सीपीआर का प्रशिक्षण दिया. डॉ शुभलेश कुमार और डॉ दीपाश्री के नेतृत्व में छात्राओं को आपातकालीन स्थितियों में आवश्यक फर्स्ट रेस्पांस स्किल के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर छात्राओं को सीपीआर की जानकारी दी गयी. इसके अलावा कटने, जलने और दम घुटने जैसी समस्याओं से निबटने के तरीके बताये गये. छात्राओं को डॉ कुमार और डॉ दीपाश्री द्वारा इंटरेक्टिव डेमॉन्सट्रेशन में चिकित्सा उपकरणों के साथ व्यावहारिक अनुभव से भी अवगत कराया गया. स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर नेहा एसएनडी ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से छात्राओं को अमूल्य कौशल की जानकारी मिली, जिससे वे आपात स्थिति में किसी की जान बचाने में मदद कर सकती हैं. इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मी भी मौजूद रहे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version