नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन में आयी दरार

धनरूआ प्रखंड की नीमड़ा पंचायत के नीमड़ा गांव में करीब साढ़े सात लाख रुपये से हाल ही में कचरा प्रबंधन को लेकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का निर्माण हुआ है. लेकिन उद्घाटन के पहले ही भवन में जगह-जगह दरार आ गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:49 PM

मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड की नीमड़ा पंचायत के नीमड़ा गांव में करीब साढ़े सात लाख रुपये से हाल ही में कचरा प्रबंधन को लेकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का निर्माण हुआ है. लेकिन उद्घाटन के पहले ही भवन में जगह-जगह दरार आ गयी है. जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष है और वे कार्य कि गुणवत्ता पर ही सवाल उठा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण के नाम पर जमकर लूट की गयी है. सूबे की सरकार की महत्वाकांझी योजना नगर के तर्ज पर गांव को भी स्वच्छ रखना व गांव से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को एक जगह संग्रह करते हुए उससे जैविक खाद का निर्माण करने समेत अन्य कई कार्य इस योजना के तहत किये जाने हैं. इसे लेकर गांवों में मनरेगा की तरफ से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसी के तहत धनरूआ के नीमड़ा में भी भवन का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया है.धनरूआ मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें भी भवन में दरार आने की सूचना ग्रामीणों ने दी है. उन्होंने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर भवन में दरार आ गयी है, इसकी जानकारी नहीं थी. भवन निर्माण में फिलहाल करीब अस्सी हजार रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. भवन में आयी दरार के बाद फिलहाल भवन निर्माण के शेष भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही विभागीय इंजीनियर को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version