नियुक्ति से निविदा तक सभी घोटालों के दोषी पर कसेगा शिकंजा : विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रष्ट आचरण में लिप्त लोकसेवकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा
संवाददाता, पटना.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रष्ट आचरण में लिप्त लोकसेवकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. भ्रष्टाचार उन्मूलन सरकार की प्राथमिकता है. सभी वरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में दागी कर्मियों की पहचान करनी पड़ेगी. इओयू द्वारा बीपीएससी से चयनित और महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे 20 अधिकारियों को पूछताछ के लिए दी गयी नोटिस पर श्री सिन्हा ने कहा कि नियुक्ति से निविदा तक सभी घोटालों की जांच के लिए सरकार संकल्पित है. सिपाही भर्ती घोटाला की भी सघन जांच हो रही है. दोषियों को कानून के शिकंजा में लाने हेतु सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. अपने शासन काल में राज्य प्रायोजित भ्रष्टाचार के द्वारा इन्होने अकूत संपत्ति अर्जित की है. इनके भ्रष्टाचार का नतीजा चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, वर्दी घोटाला, बहाली घोटाला, नौकरी के बदले जमीन घोटाला के रुप में प्रकट हुआ. ये अभी भी सुधरे नहीं हैं. मौका मिलते ही ये अपने पुराने रूप में आ जाते हैं.