हाइकोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनायी
बदमाशों ने पटना हाइकोर्ट का फर्जी वेबसाइट बना ली. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप कमार मलिक के बयान पर साइबर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
संवाददाता, पटना
बदमाशों ने पटना हाइकोर्ट का फर्जी वेबसाइट बना ली. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप कमार मलिक के बयान पर साइबर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साइबर थाना में प्रभारी थानेदार श्यामनंदन यादव ने कहा कि बदमाशों ने पटना हाइकोर्ट की फर्जी वेबसाइट बना ली है. फर्जी वेबसाइट के बारे में उसके आइपी अड्रेस से पता किया जा रहा है. टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है. जल्द ही जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं दूसरी ओर नमामी गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर गणेश एस ने भी साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि जालसाजों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया है. उनके मोबाइल से डेटा और व्यक्तिगत जानकारी चुरा ली गयी है और उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. बदमाशों ने उनके व्हाट्सएप का डीपी भी बदल दिया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है