यूपीए सरकार की उपलब्धि का श्रेय लेना चाह रहे जदयू नेता : राजद

ददाता,पटना राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी,अरुण कुमार यादव एवं आरजू खान ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से जारी अपील के तथ्य सही नहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 6:52 PM

संवाददाता,पटना

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी,अरुण कुमार यादव एवं आरजू खान ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से जारी अपील के तथ्य सही नहीं हैं. इन नेताओं ने कहा कि सीएम यूपीए सरकार की उपलब्धियों का श्रेय लेना चाह रहे हैं. राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि यह अपील भले ही नीतीश कुमार के नाम से जारी की गयी है, हालांकि ऐसा लग नहीं रहा है क्योंकि 2005 के बाद उन्होंने राजद के साथ मिलकर सरकार बनायी है, वह भी एक बार नहीं दो-दो बार. कहा कि हम सभी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सम्माननीय हैं. हालांकि, वे अब चुनावी सभाओं में भी लिखा हुआ भाषण पढ़ते हैं, जबकि पहले ऐसी बात नहीं थी, केवल आंकड़ों को ही लिखकर रखते थे. सीएम के नाम से जारी अपील में यह बताना चाहिए था कि पिछले 17 वर्षों में बिहार में बेरोजगारी और महंगाई दूर करने एवं किसानों की दशा सुधारने में उनकी क्या उपलब्धियां रहीं? उनके 17 वर्षों के शासन काल में बिहार में कितने उद्योग धंधे स्थापित हुए? कानून व्यवस्था में कितना सुधार हुआ? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज क्यों नहीं मिला? पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय क्यों नहीं बनाया गया? राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि कानून व्यवस्था के संबंध में राजद शासन काल को लेकर गलत ढंग से दुष्पचार किया जाता रहा है. कहा कि पिछले सत्रह महीने में तेजस्वी जी ने जिस ढंग से लगभग 5 लाख नौजवानों को नौकरी दिया और लाखों नियुक्तियां की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, उसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version