नंद गोला घाट में बनेगा शवदाहगृह

नंद गोला घाट में शवदाहगृह बनेगा. दशरथा बारहमसिया में तालाब का निर्माण और पीरदमरिया शिव मंदिर तालाब का सौंदर्यीकरण होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 1:10 AM

संवाददाता, पटना नंद गोला घाट में शवदाहगृह बनेगा. दशरथा बारहमसिया में तालाब का निर्माण और पीरदमरिया शिव मंदिर तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. पटना नगर निगम द्वारा बुधवार को आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की 10वीं साधारण बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी जायेगी. वार्ड 70 में नंद गोला घाट शवदाहगृह के निर्माण पर 1.09 करोड़ खर्च होंगे जिन्हें प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जायेगी जबकि अन्य दो प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करके उन्हें मंजूरी दी जायेगी. वार्ड संख्या 22 में पाटलिपुत्रा नोट्रेडम स्कूल के पास निर्माणाधीन पार्क का नामाकरण स्व नीलेश प्रसाद (पूर्व मुखिया) के नाम पर करने का प्रस्ताव भी बैठक के एजेंडा में शामिल होगा. इसके अलावा सेवा काल के दौरान नगर निगम के मृत कर्मी वार्ड नंबर 30 कंकड़बाग अंचल के दैनिक प्रभारी पर्यवेक्षक स्व अभिषेक वर्मा और अजीमाबाद अंचल की वार्ड संख्या 57 के सफाई मजदूर स्व परमवीर कुमार के आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के प्रस्ताव को भी बैठक में मंजूरी दी जायेगी. इसके अलावा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न पटना नगर निगम अनुकंपा समिति की बैठक में अनुशंसित चार अभ्यर्थियों की नियुक्ति के पद निर्धारण करने के साथ साथ उनकी नियुक्ति से संबंधित आदेश भी निर्गत किये जायेंगे. बैठक में कुल 21 प्रस्तावों पर विचार किया जायेगा. इसके अन्य प्रस्तावों में इनर व्हील क्लब द्वारा पटना के विभिन्न क्षेत्राें के सौंदर्यीकरण, सरकारी निजी सहभागिता के तहत आयकर गोलंबर और श्रीकृष्ण नगर चिल्ड्रेन पार्क के सामने जन जागरूकता के लिए साइनेज स्थापित करना शामिल है. अनुपयोगी मशीनरी और सामग्री व अन्य मैटल व नॉनमेटल स्क्रैप की नीलामी के लिए एमएसटीसी लिमिटेड के माध्यम से काम करने के लिए एमओयू के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी. बैठक मे राजस्व वृद्धि टीम के कार्यों की समीक्षा और इस वित्तीय वर्ष में पार्षद फंड के एक करोड़ से अनुशंसित योजनाओं की प्रगति के प्रतिवेदन पर भी विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version