Crime in Bihar: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में रेड लाइट एरिया में एक सेक्स वर्कर की हत्या कर दी गयी है. गुरुवार रात हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी है. वारदात रिंग बांध स्थित रेड लाइट एरिया में हुई है. सेक्स वर्कर की हत्या के बाद भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया गया है. जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की है. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. देर रात तक इस मामले में कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं थी.
हत्या कर भाग रहे युवक को लोगों ने दबोचा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेड लाइट एरिया में काम करनेवाली एक युवती के घर से गुरुवार रात को चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. उसकी आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े. घर पहुंचकर देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी. तभी एक युवक वहां से भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीट दिया. युवक लोगों के किसी सवाल का उत्तर नहीं दे रहा है. हत्या की सूचना सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई.
हत्या के पीछे कारणों की नहीं मिली जानकारी
हत्या की सूचना मिलने पर सीतामढ़ी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोगों द्वारा पकड़े गए आरोपित युवक को हिरासत में लेकर थाने लिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. अब तक पूछताछ में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एक सवाल के जबाव में पुलिस ने बताया कि अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि इस मामले में एक या उससे अधिक आरोपित शामिल है.
Also Read: Bihar News: दोनों आंखें फोड़ दी, कान भी काट लिया, वैशाली में क्षत-विक्षत मिला अधेड़ का शव