Loading election data...

पटना में रंगदारी और वर्चस्व जमाने के लिए दो गुटों में 15 राउंड फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली

फुलवारीशरीफ नगर पर्षद चुनाव के सरगर्मी के बीच नया टोला में कई राउंड गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गयी. बताया जाता है कि कल्लू हरामी और वसी दो गुट हैं. दोनों के बीच कई बार संघर्ष हो चुका है और कल्लू गुट ने वसी के एक भाई की हत्या भी कर दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 11:32 AM

पटना के फुलवारीशरीफ में फुलवारीशरीफ के नया टोला वार्ड 22 के नहर पर इलाके में दो गुटों में रंगदारी व वर्चस्व जमाने के लिए कर करीब 15 राउंड गोलीबारी हुई. गोलीबारी में नया टोला नहर पर निवासी मो शाहिद पिता मो जमील व मो शाहबाज पिता मो गुड्डू को गोली लगी है. शाहिद के दाहिने बांह और शाहबाज के दाहिने पैर में गोली लगी है. हालांकि दोनों युवक खतरे से बाहर बताये जाते हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कई खोखे मिले हैं. फुलवारीशरीफ नगर पर्षद चुनाव के सरगर्मी के बीच नया टोला में कई राउंड गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गयी. बताया जाता है कि कल्लू हरामी और वसी दो गुट हैं. दोनों के बीच कई बार संघर्ष हो चुका है और कल्लू गुट ने वसी के एक भाई की हत्या भी कर दी थी.

देखते-देखते दोनों ओर से चलने लगी गोली

गुरुवार दोपहर कल्लू नहर पर सब्जी बेचने वाले को रंगदारी के लिए मारपीट कर रहा था और वर्चस्व कायम करने के लिए गोली चला रहा था. इसी बीच वसी जा रहा था. गोलीबारी का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. देखते-देखते दोनों ओर से गोली चलने लगी. सूत्रों का कहना है कि नगर पर्षद चुनाव में दोनों ही गुटों के लोग अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर संर्घष कर रहे हैं. घायल मो शाहबाज ने बताया कि शाहरुख रोजी कलीम वसी अख्तर गोली चला रहे थे. सुबह में भी शाहरुख और कलीम उससे आकर रंगदारी देने अन्यथा दुकान हटाने को लेकर झगड़ा किया था. शाहबाज फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाता है.

सीसीटीवी में कैद हो गयी है वारदात

गोलीबारी करने वाले बेखौफ बदमाशों का फुटेज भी मोबाइल और सीसीटीवी में कैद हो गया है. जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. करीब 15 राउंड गोलीबारी हुई जिसके बाद सभी दुकानदार और राहगीर आसपास में अपनी जान बचाने के लिए छिप गये. गोली लगने से जख्मी युवकों ने पुलिस को बताया है कि नहर पर नया टोला इलाके में दुकान लगाने पर रंगदारी मांगी जाती है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सब्जी वाले से रंगदारी की मांग को लेकर यह वारदात हुई है. गोली चलाने वालों का लंबा अपराधिक इतिहास है मामले की छानबीन की जा रही है. दोनों घायलों से पूछताछ की जायेगी.

Also Read: पटना में बच्ची की फोड़ी आंख, फिर गला दबा कर दी हत्या, परिजनों ने कहा- पुलिस चाहती तो बच सकती थी ज्ञांसी

Next Article

Exit mobile version