Crime News कोतवाली थाने में गुरुवार को अचानक एक युवक पहुंचा और ओडी में बैठी महिला पदाधिकारी से कहा कि मैं यौनशोषण का आरोपित हूं और मैं सरेंडर करने आया हूं. यह सुन वह सकते में आ गयीं. इसकी जानकारी महिला पुलिस पदाधिकारी ने तुरंत थानेदार को दी, जिसके बाद थानेदार ने आरोपित युवक विजय कुमार यादव के बतायेनुसार दरभंगा के लहेरियासराय थानाध्यक्ष को फोन कर जानकारी दी.
पता चला कि वह यौनशोषण का फरार आरोपित है. उसके घर पर दरभंगा पुलिस कुर्की करने गुरुवार को पहुंची थी. इधर आरोपित युवक जमानत के लिए पटना हाइकोर्ट पहुंचा था. कुर्की के डर से उसने सरेंडर कर दिया. दरभंगा पुलिस से बात करने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपित युवक को कस्टडी में लेकर सरेंडर की प्रक्रिया पूरी की. दरभंगा पुलिस देर रात पहुंच कर आरोपित को अपने साथ लेकर चली गयी.
कंपनी के स्टाफ ने लगाया यौन शोषण का आरोपित
आरोपित ने कोतवाली थाने की पुलिस बताया कि वह एक कंपनी चलाता है, जिसमें महिला स्टाफ भी काम करती थी. लापरवाही के कारण उसे कंपनी से बाहर निकाल दिया. इसी का बदला लेने के उसने यौनशोषण का आरोप लगा कर केस दर्ज करा दिया. हाइकोर्ट में इसी केस में जमानत लेने के लिए आया था. आज सुनवाई होनी थी, उससे पहले कुर्की शुरू हो गयी. घटना जुलाई महीने की है.