Patna Crime News: मोकामा में कारोबारी की हत्या के बाद व्यवसायियों ने बंद की दुकानें, पुलिस ने बहन को उठाया

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के मोकामा में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस हत्या के पीछे मृतक की बहन बतायी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | December 2, 2024 11:39 AM

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने रविवार को भी अपनी दुकानें बंद रखी. मोकामा के मुख्य पार्षद और कई वार्ड पार्षदों ने दुकान बंद का समर्थन किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहन को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कोरोबारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. बतादें कि जमीन विवाद में कपड़ा व्यवसायी की मोकामा बाजार में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान बेगूसराय के हरपुरा निवासी चंद्रमोह राय के तौर पर हुई है. मृतक अपने परिवार के साथ मोकामा के लहरिया टोला में किराए के मकान में रहता था.

परिजनों का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब मृतक दुकान बंद कर देर शाम अपने घर लौट रहा था, इसी बीच अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. वहीं व्यवसायियों ने पुलिस से मोकामा क्षेत्र में गश्ती बढ़ाए जाने की मांग की.

Also Read: Samastipur: बेटे का बर्थडे बना पिता के जिंदगी का आखिरी दिन, केक कटने से पहले फांसी लगा दी जान

मृतक ने अपने नाम पर कराया था पैतृक संपत्ति

एएसपी बाढ़-1 राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की बहन बेगूसराय में उसकी 20 डिसमिल पैतृक संपत्ति को अपने बेटे के नाम करा लिया था. मृतक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर जीजा और भांजे के साथ बहस हुई थी. हालांकि पुलिस मृतक के बहन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version