15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: बिहटा में बच्ची के अपहरण का प्रयास, पढ़िए कैसे अपराधियों के चंगुल से भागी लड़की

Crime News स्कूल पहुंचने के पूर्व स्कॉर्पियो पर सवार तीन अपराधियो ने छात्रा की मुंह मे कपड़ा डालकर किडनैप कर उसे डिक्की में बंद कर बिक्रम की तरफ फरार हो गया. लेकिन बिहटा में सड़क जाम होने के कारण उनकी गाड़ी बिहटा पुल पर फंस गई.

Crime News पटना से सटे बिहटा में शुक्रवार को एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के आगवा का मामला सामने आया है. बिहटा पुलिस इस मामले पर कोई स्पष्ट सूचना नहीं दे रही है. लेकिन,अपराधियों के चंगुल से बाहर आई लड़की का वीडियो सामने आया है. पूरी घटना के संबंध में छात्रा ने बताया कि स्कूल पंहुचने से पहले ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया. ये तीन लोग थे. अपराधियों ने स्कॉर्पियो की डिक्की में बंद कर वहां से फरार हो गए. लेकिन, स्कॉर्पियो की डिक्की ठीक से बंद नही होने और बिहटा में महाजाम की स्थिति का फायदा उठाकर छात्रा उनके चंगुल से फरार हो गई.

क्या है पूरा मामला

लड़की का कहना है कि वह स्कॉर्पियो से निकलने के बाद एक मॉल में प्रवेश कर गई. मॉल में खड़े लोगों से उसने अपनी आपबीती सुनाया. इसपर वहां के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पंहुचकर छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है.

अपराधियों के चंगुल से फरार हुई लड़की बिहटा गढ़ के निवासी मो रियाजुद्दीन की बेटी है. उसकी पहचान 11 वर्षीय पुत्री अरवी प्रवीण के रुप में हुई है. वह बिहटा के गुलटेरा स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में क्लास 4 की छात्रा है. वह प्रत्येक दिनों की भांति शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल के लिये घर से निकली थी.

छात्रा का ऐसे किया किडनैप

स्कूल पहुंचने के पूर्व स्कॉर्पियो पर सवार तीन अपराधियो ने छात्रा की मुंह मे कपड़ा डालकर किडनैप कर उसे डिक्की में बंद कर बिक्रम की तरफ फरार हो गया. लेकिन बिहटा में सड़क जाम होने के कारण उनकी गाड़ी बिहटा पुल पर फंस गई. जाम में गाड़ी काफी देर तक फंसी रही. जाम में गाड़ी के फंसने पर जब छात्रा ने बाहर निकलने की कोशिश की तो डिक्की खुल गया. जिसके बाद बच्ची गाड़ी से कूदकर भागते हुए सामने स्थित मॉल में घुस गई.

तीन बच्चों का बाप है मो रियाजुद्दीन

मो रियाजुद्दीन का दो बच्ची एवं एक पुत्र है. दोनों बच्ची एक ही स्कूल में पढ़ती है. बड़ी आठवी में तो पीड़िता चौथी क्लास की छात्रा है. जबकि भाई एक दूसरे स्कूल में वर्ग 10 की छात्र है. पीड़ित का पिता विदेश में नौकरी करते है जबकि माता गृहणी है. घटना के बाद छात्रा के स्वजनों में कोहराम के साथ भय का माहौल कायम है. इस संबंध में बिहटा थाना प्रभारी से बात करने पर बतलाया कि पीड़िता के द्धारा एक लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें