20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दोस्त की शादी में गये युवक का शव ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

पटना में दोस्त की शादी में गये युवक का शव ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस के अनुसार मृतक युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. शव काफी पुराना है, और शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं हैं.

पटना के अगमकुआं थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह कुम्हरार व अगमकुआं रेलवे गुमटी के बीच धनुकी मोड़ के समीप रेलवे लाइन की झाड़ियों से 25 वर्षीय युवक मो शमशेर का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मृतक युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. शव काफी पुराना है, और शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं हैं. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. देखने से ऐसा प्रतीक होता है कि उसकी पिटाई भी की गयी है.

नशा खिला कर हत्या करने की आशंका

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी निवासी पिता मो शमीम ने बताया कि शमशेर प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. 10 फरवरी की सुबह उसका दोस्त लगातार फोन कर रहा था. इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े 11 बजे वह घर से निकला है. वह एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने की बात कह कर घर से निकला था. इसके बाद से वह लापता था. शाम पांच बजे तक फोन पर दोस्तों से बात हुई, लेकिन उससे नहीं हुई. इसी बीच वह अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

परिजन दोनों दोस्त के पास पता लगाने के लिए पहुंचे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच में खोजबीन के बाद आठवें दिन उसका शव मिला है. परिजन दोनों दोस्त पर नशा खिला कर हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस का कहना है कि शव पुराना होने की वजह से चेहरा विकृत हो चुका था और शरीर काफी हिस्सा गला हुआ प्रतीत हो रहा था. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

चार दिनों से लापता युवक का शव गंगा से बरामद

दानापुर. चार दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार को नासरीगंज घाट गंगा नदी से बरामद किया गया. मृतक नीतीश कुमार (23वर्ष) यदुवंशी नगर निवासी सुरेंद्र प्रसाद का बेटा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी है. मृतक के भाई राहुल ने बताया कि 13 फरवरी को घर से सब्जी लेने तकियापर गया था और देर रात तक नहीं लौटा.

रिश्तेदारों व उसके मित्र के पास खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला था. 14 फरवरी को स्थानीय थाने में गुमशुदगी मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं ली. मृतक के भाई राहुल ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि नासरीगंज घाट पर गंगा नदी में एक युवक का शव बह रहा है. सूचना मिलने पर जब हम लोग गये तो देखा की नीतीश का शव था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें