13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर हुआ विवाद, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहटा रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. यहां तत्काल टिकट कटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दानापुर रेलवे मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर अपराधियों ने जमकर फायरिंग की है. बिहटा रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को गोली लगी है या मारपीट में चोट लगी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल की पहचान लई निवासी मो जफर खान का 25 वर्षीय पुत्र मोदरिश खान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बिहटा रेलवे टिकट काउंटर पर पैसेंजर तत्काल टिकट कटा रहे थे. उसी दौरान पहले टिकट कटाने के चक्कर में मारपीट शुरू हो गयी और फिर नौबत फायरिंग तक पहुंच गयी.

अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग

अपराधियों ने एक के बाद एक तीन राउंड लगातार फायरिंग होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, इसके बाद मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी के बाद जीआरपी व स्थानीय थाने की पुलिस भारी संख्या में पहुंच गयी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. गोलीबारी की घटना के बाद से बिहटा रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे.

गोलीबारी से मची अफरा-तफरी

बताया जाता है कि रविवार को दानापुर रेलवे स्टेशन के बिहटा टिकट काउंटर पर तत्कार टिकट कटाने को लेकर काफी लोगों का भीड़ लगा हुआ था. इसी दौरान टिकट कटाने में यात्रियों से झड़प हो गयी. जिसके बाद तीन से चार के संख्या में हथियार बन्द अपराधी पहुंचे और जमकर मारपीट करते हुये तीन राउंड फायरिंग की. गोलीबारी की घटना से टिकट काउंटर पर अफरा-तफरी मच गयी. डीएन सिंह बुकिंग सुप्रवाइजर ने बताया की तत्काल टिकट कटाने को लेकर यात्रियों में पहले झड़प हुई. जिसके बाद मुह में गमछा लागये आये हथियार बन्द अपराधियों ने जमकर फायरिंग की, जिसके बाद काउंटर से जबतक बाहर निकले तबतक सभी अपराधी फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें