पटना में पिता ने अपनी ही बेटी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में चल रहा इलाज, जानें पूरा मामला
Bihar News: पटना में पिता ने अपनी ही बेटी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. लड़की का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
बिहार की राजधानी पटना से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एक पिता ने घर में अपनी ही बेटी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी है. खून से लथपथ हालत में लड़की को बिहटा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां पर वह जिंदगी मौत मौत से जूझ रही है. यह घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के रेगानिया बाग की बतायी जा रही है. घायल लड़की का नाम मधु कुमारी है. वह 10वीं क्लास की छात्रा है. पिता ने अपनी बेटी को किस कारण से गोली मारा है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा कर रही है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर देगी.
मामले की जांच कर रही पुलिस
घायल लड़की की मां ने बताया कि घर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली बेटी के पिता द्वारा चलाई गई है. डॉक्टरों के अनुसार, लड़की को पांच गोलियां लगी हैं. मुधु कुमारी को होथ में, पेट में, पेट और पैर में गोलियां लगी हैं. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बंदूक गलती से नहीं चली है. बल्कि जानबूझकर उसके पिता ने गोली मारी है. इस घटना के पीछे की वजह बेटी के प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि जिस रिवाल्वर से गोली चली है वह रिवाल्वर लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी. फिरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारी संजय ठाकुर की मौत
बाढ़ और समस्तीपुर में भी युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार में लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है. इधर, पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी घटना समस्तीपुर जिले से आ रही है. समस्तीपुर में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने इस घटना का अंजाम शुक्रवार की देर रात को दिया है. मृतक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.