15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पांच डकैत गिरफ्तार, लूटने के बाद बदल देते थे ट्रैक्टर का रंग

Crime News: बिहार पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना जिले के नौबतपुर थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर लूटकांड को अंजाम देने वाले पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है.

Crime News: पटना जिले के नौबतपुर थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर लूटकांड को अंजाम देने वाले पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. इसमें ट्रैक्टर खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साक्ष्य छुपाने के लिए डकैतों ने ट्रैक्टर के कलर को भी दूसरे रंग में रंग डाला था.

पुलिस ने टीम बनाकर की थी छापेमारी

जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी की रात नौबतपुर के टरवां गांव में शिवम ईंट भट्ठा पर डकैतों ने भट्ठा के कर्मियों को बंधक बना कर भट्ठा पर लगे ट्रैक्टर, ट्रेलर, मोटर और अन्य सामान लूट लिया था. घटना के बाद पुलिस द्वारा टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस ने पांच आरोपितों नागेंद्र कुमार उर्फ रवि कुमार, 26 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार, 29 वर्षीय जय किशोर कुमार, 39 वर्षीय संजय कुमार सिंह व विपिन कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: भारत की सियासत बदल देती है इस मैदान की जनसभा, आजादी से पहले भी यहां जुटती थी लाखों की भीड़

छह अपराधियों ने दिया था ट्रैक्टर लूटकांड को अंजाम

फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को छह अपराधियों ने ट्रैक्टर लूटकांड को अंजाम दिया था. घटना के बाद थाने में मामला दर्ज कर डकैतों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी थी. उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों द्वारा दरभंगा के मनीगाछी में एक व्यक्ति से अपराधियों द्वारा ट्रैक्टर को बेच दिया गया था.

इसके साथ ही अपराधियों के उस स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है, जिस पर सवार होकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी नौबतपुर के साथ-साथ मुजफ्फरपुर और मसौढ़ी के निवासी बताये जा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें