18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: चलती ट्रेन में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में सामने आया यह सच

Crime News धर्मेंद्र ने खगड़िया में अपने रिश्तेदारी में ही तीसरी शादी कर ली थी तथा वह खगड़िया में विगत तीन-चार वर्ष से ही रह रहा था.

Crime News किऊल-जमालपुर रेलखंड के किऊल आउटर सिग्नल के पास 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस की सामान्य बोगी (संख्या 122409) में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी चेन खींचकर ट्रेन रोकने के बाद फरार होने में कामयाब रहे. घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.


जानकारी के अनुसार किऊल से पौने चार बजे ट्रेन के खुलने के बाद जैसे ही ट्रेन जमालपुर की ओर आउटर सिग्नल को जैसे ही पार की, अपराधियों ने नजदीक से युवक के सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के महिसोना गांव निवासी सहदेव साह के 31 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र साह के रूप में की गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही किऊल जीआरपी थाना की पुलिस एवं रेल डीएसपी एजाज हाफिज मनी मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी. जांच के उपरांत रेल डीएसपी ने बताया कि युवक के पास से कुछ दस्तावेज व जमीन के कागजात मिली है.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

उन्होंने बताया कि जो दस्तावेज मिले हैं उससे प्रथम दृष्टया भूमि विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने बताया कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. स्थानीय थाना को भी एक्टिव कर दिया गया है. रेल डीएसपी ने बताया कि लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा गोली मारी गयी थी, लेकिन पुलिस इसमें जांच कर रही है कि और लोग भी तो शामिल नहीं थे.

दो घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही गया-हावड़ा एक्सप्रेस

घटना को लेकर दोपहर 3:45 बजे से संध्या 6:07 बजे तक गया-हावड़ा एक्सप्रेस घटनास्थल पर ही खड़ी रही. इस दौरान किऊल-जमालपुर रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. वहीं पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

धर्मेंद्र ने कर रखी थी तीन शादी

किऊल में गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधियों की गोली से मौत का शिकार बना धर्मेंद्र साह महिसोना निवासी स्व सहदेव साह का पोशपूत (गोद लिया हुआ) बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार धर्मेंद्र साव, सहदेव साह का दूर के रिश्ते में नाती लगता था. सहदेव साह ने निसंतान होने की वजह से धर्मेंद्र को पोशपुत लेते हुए अपनी वसीयत इसके नाम कर दी थी.

दूसरी पत्नी से चल रहा था विवाद

वहीं धर्मेंद्र की शादी को लेकर महिसोना के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि धर्मेंद्र ने तीन शादी की थी. जिसमें एक शादी पोशपुत लिये जाने से पूर्व ही की थी. वहीं उसके बाद स्व सहदेव साह ने उसकी शादी बड़हिया निवासी आरती कुमारी से की थी. जिससे एक पुत्र भी है. वहीं दूसरी पत्नी के साथ उसका जगह जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पत्नी ने उसपर केस कर रखी थी.

वहीं धर्मेंद्र ने खगड़िया में अपने रिश्तेदारी में ही तीसरी शादी कर ली थी तथा वह खगड़िया में विगत तीन-चार वर्ष से ही रह रहा था. उन्होंने कहा कि लोग उम्मीद कर रहे हैं कोर्ट में डेट पर धर्मेंद्र आया होगा और जाने के दौरान यह घटना घटित हुई है.

वहीं मामले में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि देर शाम तक मृतक के परिवार से कोई उनके पास नहीं पहुंचा है. उन्होंने भी बताया कि मृतक के पास से मिले कागजात से जमीन को लेकर विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. जल्द ही हत्यारें को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 

ये भी पढ़ें.. किशनगंज को सीएम ने दी 51426.45 लाख की सौगात, इन योजनाओं को पूरा करने का दिया आश्वासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें