16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अपराधियों ने लापता युवक की हत्या कर बधार में फेंका शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

बिहार की राजधानी पटना से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने दो दिन से लापता युवक की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

बिहाटा. बिहार की राजधानी पटना स्थित बधार से बड़ी खबर सामने आ रही है. दो दिन से लापता एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव बधार में फेंक दिया गया था. अपराधियों द्वारा हत्या करने से पहले युवक के शरीर को सिगरेट या किसी चीज से दागा गया है. फिर गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इसके बाद शव को बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर बाधार स्थित झाड़ियों में फेंक दिया गया था जो मृतक के गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहरमपुर निवासी विजय किशोर का 25 वर्षीय पुत्र सुभम किशोर के रूप में हुई है.

दो दिन से लाप था युवक

बतादें कि एक युवक दो दिन से लापता था. अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर उसका शव बधार के झाड़ियों में फेंक दिया था. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के मोहरमपुर निवासी विजय किशोर का 25 वर्षीय पुत्र सुभम किशोर के रूप में हुई है. अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बधार में शव फेंका था. शव को देखने से ऐसा पता चलता है कि युवक के शरीर पर कई जगह जला हुआ है और गोलियां की निसान है. युवक के शरीर पर जगह-जगह जले का निशान है.

Also Read: जूनियर डॉक्टर्स चले गए हड़ताल पर, बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित, तेजस्वी यादव के सामने पहली चुनौती
पुलिस ने शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया

पुलिस ने शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के पिता विजय किशोर ने बताया कि कल शाम के चार बजे से हमरा लड़का लापता था. आज गांव के लोगों के द्वारा पता चला कि हमारे बेटे की हत्या कर किशनपुर गांव में शव फेंका गया है. हमारे बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से पहरेज करती नजर आई.

इनपुट- बैजु कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें