Bihar News: सोने की तस्करी का निकाला अनोखा तरीका, काफी मशक्कत के बाद RPF के हत्थे चढ़े दो तस्कर
Bihar crime News: तस्करों ने सोने की इन बिस्कुटों को अपने कमर में बेल्ट के साथ खास तरीके से बांध रखा था. दोनों तस्करों से काफी मशक्कत करने के बाद छिपाये गये सोने के बारे में जानकारी मिल पायी. गिरफ्तार दोनों तस्कर पटना सिटी के रहने वाले हैं और दोनों सगे भाई हैं.
पटना. डीआरआइ की विशेष टीम ने कोलकाता से आ रहे दो तस्करों को एक किलो 100 ग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया. शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे दोनों तस्करों सुनील कुमार और राजा कुमार को कोलकाता से आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के एससी कोच संख्या-एचए 1 से पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से गिरफ्तार दबोचा गया. पकड़े गये सोने की यह खेप दुबई की है और इनकी बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी जा रही है. जब्त किये गये सोने के इन बिस्कुटों की संख्या नौ है.
कोलकाता से सोने की खेप लेकर आ रहे थे पटना
तस्करों ने सोने की इन बिस्कुटों को अपने कमर में बेल्ट के साथ खास तरीके से बांध रखा था. दोनों तस्करों से काफी मशक्कत करने के बाद छिपाये गये सोने के बारे में जानकारी मिल पायी. गिरफ्तार दोनों तस्कर पटना सिटी के रहने वाले हैं और दोनों सगे भाई हैं. पूछताछ में यह जानकारी मिली कि ये दोनों कोलकाता से सोने की खेप लेकर आ रहे थे. ये दोनों करीब दो वर्ष से सोने की इस तस्करी में लगे हुए हैं. यह भी जानकारी सामने आयी कि दोनों तस्कर यहां के किसी बड़े व्यक्ति के लिए काम करते हैं. फिलहाल इससे जुड़ी तमाम बातों की जानकारी प्राप्त की जा रही है. इसके बाद कुछ बड़े लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
30 लाख कैश किया बरामद, एक गिरफ्तार
पटना में शुक्रवार को आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा. जब उसके बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें 30 लाख रुपये कैश बरामद हुए. पकड़ाये व्यक्ति का नाम पंकज कुमार है. वह गया जिले के गुरारु थाने का रहनेवाला है.आरपीएफ द्वारा उक्त व्यक्ति से कैश को लेकर पूछे जाने पर उसने कोई भी अधिकार पत्र नहीं दिखाया.
Also Read: लखीसराय का होमगार्ड जवान साथियों के साथ करता था परीक्षाएं पास कराने की सेटिंग, पटना से चार गिरफ्तार
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने इसकी पुष्टि की
इसके बाद उक्त व्यक्ति को रुपये के साथ डिटेन किया गया. बाद में आरपीएफ ने नोट गिनने के लिए मशीन के साथ इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी को आने का आग्रह किया. इनकम टैक्स अधिकारी के मशीन के साथ आने पर नोट गिनने पर 30 लाख रुपये कैश होने की जानकारी मिली. इनकम टैक्स विभाग की ओर से कैश के साथ पकड़ाये व्यक्ति पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है.