Crime News गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार को चार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 25 से 30 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद थाना की पुलिस के साथ साथ डीएसपी भी पहुंचे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने की लूट हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है इस घटना को हथियारबंद चार अपराधियों ने अंजाम देने के बाद फरार हो गए. चारों अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.
(खबर अपडेट हो रही है)