Crime News: कुख्यात के बर्थडे पार्टी में बार बाला से छेड़खानी, वर्चस्व को लेकर कुख्यात की हत्या
Crime News अमित के जो बर्थडे पार्टी में कुख्यात अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ था. पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है. पुलिस अब सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
Crime News बिहार के भभुआ जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद में दोस्त की बर्थडे पार्टी में बार बाला के साथ छेड़खानी करने पर दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान फकराबाद मुड़ी गांव के बीच शुक्रवार की रात लगभग 2:00 बजे की गई है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जिस युवक की हत्या हुई है उसकी पहचान चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव के निजामुद्दीन असारी का बेटा नौशाद अंसारी के रुप में हुई है. नौशाद लूट सहित कई मामलों में पहले जेल भी जा चुका है. नौशाद की जिसने हत्या की है वे सभी भी अपराधी हैं. उनके ऊपर भी पहले से ही हत्या का आरोप है. ये सभी पूर्व में नौशाद के आपराधिक घटनाओं में सहयोगी रह चुके हैं.
बर्थडे पार्टी में बार बाला के साथ छेड़खानी
बर्थडे पार्टी में विवाद बार बाला के साथ छेड़खानी को लेकर हुआ हुआ था. दरअसल, यह पूरी घटना शुक्रवार की है. फकराबाद के रहने वाले कुख्यात अपराधी अमित का बर्थडे था. इस मौके पर पंचायत भवन पर अमित ने बर्थडे पार्टी रखा था. इस पार्टी में डांस के लिए बार बालों को बुलाया गया था. इसके साथ ही अमित के द्वारा अपराध के दुनिया में उसके सहयोगी रहे अन्य अपराधियों को भी बुलाया गया था. पुलिस का कहना था कि इस पार्टी में आए ज्यादतर लोग हथियार के साथ शामिल हुए थे. बर्थडे पार्टी के दौरान खाने पीने के बाद जब बारबालाओं का नाच शुरू हुआ तो शराब के नशे में हाथ में हथियार लेकर बर्थडे पार्टी में शामिल अपराधियों द्वारा बार बालाओं के साथ छेड़खानी करने लगे.
चांद की बड़हरिया का रहने वाला नौशाद भी इसी दरमियान बार बालाओं के साथ नाचने की क्रम में छेड़खानी करना शुरू कर दिया है. इसी पर बर्थडे पार्टी का आयोजन करने वाला अमित गुस्सा गया और वह नौशाद को ऐसा करने से मना किया. लेकिन नौशाद नहीं माना और उसने अमित की पिटाई कर दी. अमित की पिटाई किए जाने से हाटा का रहने वाला रामप्यारे कुमार उर्फ नेता ने नौशाद को जान से मार देने की धमकी दी.
बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…
इस बात पर नौशाद नाराज हो गया और वह वहां से निकलकर रास्ते में अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ भदौरा जाने वाले रास्ते पर रामप्यारे उर्फ नेता का इंतजार करने लगा. कुछ देर बाद जब राम प्यारे उर्फ नेता फकराबाद के अमित के साथ अपने रिश्तेदारी में भदौरा जाने लगा तो पहले से इंतजार कर रहे नौशाद ने अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ उसे घेर लिया. और वहां पर उनके बीच एक बार फिर विवाद शुरू हो गया. इसी बीच रामप्यारे उर्फ नेता ने पिस्तौल निकाल कर नौशाद को गोली मार दी. गोली नौशाद के सीने में लगी और उसकी मौत हो गई.
हत्या करने के बाद नौशाद के अन्य सहयोगी उसे पड़कर मार नहीं दे. इस भय से नेता अपनी बाइक छोड़कर वहां से अपने सहयोगी अमित के साथ फरार हो गया. जिस समय नौशाद को राम प्यार उर्फ नेता के द्वारा गोली मारी उस समय नौशाद के साथ नारांव का लालू राम उसका भाई विकास राम मोकरी का अमन पटेल सहित दो अन्य लोग भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें… BPSC Protest: प्रशांत किशोर के धरने पर 5 स्टार वैनिटी वैन और हाईटेक फैसिलिटी, जानें क्यों हो रही इसकी चर्चा
नौशाद की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना नरांव के लालू राम के द्वारा ही पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर नौशाद को गोली मारकर भागने वाले राम प्यारे उर्फ नेता का बाइक घटनास्थल से बरामद किया गया है. इसके साथ ही दो खोखा भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है.
अमित और नौशाद के बीच पहले भी जेल में हुआ था विवाद
एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि फकराबाद के अमित जिसकी बर्थडे पार्टी थी और जिस नौशाद की हत्या हुई है उसे दोनों के बीच पहले भी मारपीट एवं विवाद हुआ था दोनों ही एक लूट के मामले में जब जेल गए थे तो जेल के अंदर भी अमित और नौशाद के बीच मारपीट हुआ था चुकी यह सब मिलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और अपराध में एक दूसरे के सहयोगी थे इसलिए लालू राम के कहने पर अमित ने नौशाद को अपने बर्थडे पार्टी पर बुलाया था और जब अमित के बर्थडे पार्टी में ही उसे नौशाद ने पीट दिया तो इससे राम प्यार उर्फ नेता अमित के पक्ष से नौशाद को मार देने की धमकी दी और इसी बात पर नौशाद रास्ते में रामप्यारे उर्फ नेता को करने के लिए इंतजार रहा था लेकिन यहां मामला उलटा पड़ गया नौशाद रामप्यारे को मार पता इससे पहले राम प्यारे उर्फ नेता ने नौशाद को गोली मारकर हत्या कर दी.
बर्थडे पार्टी में अपराधियों का लगा था जमावड़ा
शुक्रवार को अमित का जो बर्थडे पार्टी फकराबाद पंचायत भवन में मनाया जा रहा था वहां पर दरअसल अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ था पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि जिस युवक नौशाद की हत्या हुई है वह भी मनिहारी में लूट के मामले में पहले जेल जा चुका है इसके अलावा रामप्यारे फकराबाद का अमित नारांव का लालू राम उसका भाई विकास राम मोकरी का अमन पटेल यह सभी पहले लूट सहित अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं
नेता या अमित किसी की नहीं हुई है गिरफ्तारी
उक्त मामले में हत्या करने वाले राम प्यारे कुमार उर्फ नेता या फिर उसके साथ मौजूद एवं बर्थडे पार्टी आयोजित करने वाले फकराबाद के अमित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है पुलिस पूरे हत्याकांड के उद्वेदन का दावा कर रही है घटनास्थल से जो बाइक बरामद की गई है जिससे राम प्यारे घटनास्थल पर आकर नौशाद को गोली मारा था और जल्दी बाजी में उसे बाइक छोड़कर भागना पड़ा था उस बाइक को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है वह बाइक भी रामप्यारे के ही नाम से है
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि उक्त हत्याकांड का उद्वेदन कर लिया गया है नौशाद की हत्या रामप्यारे उर्फ नेता एवं उसके एक सहयोगी के द्वारा की गई है अधिक संभावना है कि उसकी सहयोगी फकराबाद का अमित ही है पुलिस द्वारा उक्त दोनों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है बहुत जल्द हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.