Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र में 4 मनचलों ने मिलकर दो बच्चों की मां के साथ बारी-बारी से दरिंदगी की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद पुलिस ने शुरू की छापेमारी
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, घटना पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की है. 30 वर्षीय महिला और दो बच्चों की मां खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान 4 युवक वहां पहुंचे और महिला को जबरन उठाकर बगीचे में लेकर चले गए. महिला चीखती-चिल्लाती रही और बारी बारी से मनचलें दरिंदगी करते रहे. महिला की चीख किसी ग्रामीण को सुनाई नहीं दी. घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी फरार हो गये.
घटना से इलाके में हड़कंप
घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वही गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो एक आरोपी को पहचानती है, जबकि तीन अन्य आरोपियों का चेहरा उसे याद है. लेकिन तीनों को इससे पहले वो नहीं देखी थी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.