Crime News औरंगाबाद जिला मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों पर बुधवार को आयोजित बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सक्रिय सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया है. सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने बक्सर के डुंमराव में सॉल्वर गैंग के कुछ लोगों को पकड़ा था.
पूछताछ में उसने पुलिस को जो सूचना दी उसके आधार पर औरंगाबाद में छापेमारी कर पुलिस ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर ली है. पुलिस ने एक को होटल से और दो लोगों को सड़क से पकड़ा गया है. पकड़े गए लोग रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के धनेजा गांव के बताये जा रहे हैं. इनकी पहचान कासिम के पुत्र समीर शाह, स्व रामकुमार पाल के पुत्र मंजीत पाल और अगरेर थाना क्षेत्र के ज्ञानी बिगहा निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह के पुत्र अजीत नारायण सिंह के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें… इंडिगो मैनेजर रूपेश का हत्यारा कौन? कोर्ट के फैसले के बाद पत्नी ने खड़े किए सवाल…
हालांकि इन लोगों के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर में सॉल्वर गैंग के पकड़े जाने के बाद डुमराव थाना की पुलिस ने औरंगाबाद पुलिस से संपर्क स्थापित कर यहां पर पहुंची और कई स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बक्सर के जय भोलेनाथ नामक कोचिंग से संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया गया. वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी गतिविधियां बढ़ाई गयी. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन लोगों को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद उनके पास से बरामद मोबाइल के साथ आरोपितों को डुमराव पुलिस के हवाले कर दिया गया है.