Patna News: पटना में हाईकोर्ट के एडवोकेट की पत्नी और बेटी को बनाया बंधक, फिर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Patna News: राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित एसजी टावर अपार्टमेंट में अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट अरविंद उज्ज्वल की फ्लैट में बदमाश दिनदहाड़े घुस गये. इसके बाद अधिवक्ता अरविंद उज्जवल की पत्नी सुनीला अरविंद और उनकी दिव्यांग बेटी को चोरों ने बंधक बना लिया. फिर चोरों ने घर में रखे 10 लाख का गहना, एक लाख कैश और जरूरी फाइल लेकर चोर फरार हो गये. उस वक्त वकील साहब घर में नहीं थे. उनके घर में सिर्फ उनकी पत्नी सुनीला अरविंद और उनकी दिव्यांग बेटी थीं.
अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब दो बजे घटी, जब सीनियर हाइकोर्ट अधिवक्ता अरविंद उज्जवल के घर पर नहीं थे. लुटरों ने अधिवक्ता के घर से करीब 15 लाख के गहने व डेढ़ लाख कैश लेकर चले गये है. घटना की जानकारी देते हुए अधिवक्ता की पत्नी सुनीला ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे मैं अपार्टमेंट के छत पर गेंहू सुखाने के लिए गयी थी. तभी दो की संख्या में आये अपराधियों ने दिव्यांग किशोरी बेटी जूही से कहा कि ही मुझे आपके पापा ने भेजा है.
बेडरूम में घुसकर लूटपाट
एक फाइल लेनी है. एक फाइल लेने के लिए उसके बाद एक अपराधी बेडरूम में घुसकर अंदर से दरवाजा लगा दिया और अलमारी का ताला तोड़कर लूटपाट करने लगा. वहीं दरवाजे पर खड़ा एक और अपराधी ने जूही के मुंह को अपने हाथ से दबा दिया. ताकि, वो चिल्ला न सकें. दोनों अपराधियों ने लूट के माल को एक बैग में रखकर जाने लगे तो दरवाजे पर अधिवक्ता उज्जवल की पत्नी सुनीला ने दोनों लूटरों को देख अपने घर से निकलते देखने पर पूछा तो दोनों लुटेरों ने कहा कि मुझे आपके पति ने टीवी ठीक करने के लिए भेजा है.
कैश-गहने के साथ जरूरी कागजात लेकर फरार हुए लुटेरे
हाइकोर्ट अधिवक्ता अरविंद उज्जवल के घर से अलमारी का तल्ला तोड़कर करीब डेढ़ लाख कैश, छह सोने के चेन, छह कान के झुमके व पायल के साथ अलमारी में रखे आधारकार्ड, पैनकार्ड और जरूरी एफडी के कागजात भी लेकर फरार हो गये. अधिवक्ता की पत्नी ने बताया कि लुटेरों ने कुल 15 लाख से अधिक का नुकसान किया है.