Crime News बिहार के दरभंगा जिला के निमैठी में हरहच्चा आरा मिल के समीप लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुए तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहा एक लाख रुपये का इनामी आरोपित चंदन कुमार सिंह को पुलिस ने मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
22 जून 2023 को निमैठी चौक के निकट एक चार पहिया गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लाेगों को मौत की नींद सुला दिया गया था. घटना में अनिल सिंह, मनीष सिंह व मुन्ना सिंह की मौत हो गयी थी. मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया था. मामले में पूर्व में 12 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…
हायाघाट थाना के हथौड़ी गांव के भोला सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. आरोपित को दरभंगा एसटीएफ व जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया. एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: कांग्रेस पर तेजस्वी की सफाई, कहा मेरी बात को बतंगड़ बना दिया गया, जानें आरजेडी नेता ने ऐसा क्यों कहा