कौन है सोनू-मोनू, क्यों लगाया था अपने मैनेजर के घर में ताला, जानें क्या है आनंत सिंह से कनेक्शन

Crime News सोनू-मोनू का ईंट-भट्टा का कारोबार है. इसका मैनेजर हेमजा गांव का मुकेश है. सोनू-मोनू ने मुकेश पर आरोप लगाया कि उसने 65 लाख रुपये का गबन कर लिया है.

By RajeshKumar Ojha | January 22, 2025 9:57 PM

Crime News मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह व उनके समर्थकों पर विरोधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की. इस दौरान 60 से 70 राउंड गोलियां चलीं. घटना उस वक्त हुई जब अनंत सिंह नौरंगा गांव पंचायती सुलझाने गये थे. इसी दौरान विरोधी गुट के ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू से विवाद के बाद फायरिंग हुई.

गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी राकेश कुमार व कई थानों की पुलिस पहुंची. हालांकि तब तक सोनू-मोनू और अनंत सिंह के समर्थक फरार हो गये. घटना के बाद नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है. मौके से तीन खोखा भी मिला है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में रात आठ बजे तक सोनू-मोनू के पिता प्रमोद सिंह पंचमहला थाना आवेदन देने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अनंत सिंह ने अचानक से घर पर चढ़कर समर्थकों के साथ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

अनंत सिंह के दो समर्थकों को लगी गोली

सूत्रों के अनुसार गोलीबारी में अनंत सिंह के दो समर्थकों को गोली लगी है. इसमें एक के बांह में और दूसरे के गर्दन को छूकर गोली निकली है. पुलिस ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि ने पुलिस गोली लगने की पुष्टि नहीं की है. घटना के बाद ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग भी मौके पर पहुंचे.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

सोनू-मोनू ने अपने मैनेजर घर में लगा दिया था ताला

सोनू-मोनू का ईंट-भट्टा का कारोबार है. इसका मैनेजर हेमजा गांव का मुकेश है. सोनू-मोनू ने मुकेश पर आरोप लगाया कि उसने 65 लाख रुपये का गबन कर लिया है. इसके बाद सोनू-मोनू ने मुकेश के घर में ताला लगा दिया. मुकेश ने इसकी शिकायत अनंत सिंह से की. अनंत ने पहले सोनू-मोनू से बात की, लेकिन इसके बाद भी ताला नहीं खोला. बाद में मुकेश ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने ताला खुलवाया.

मुकेश के मामले का ही पंचायती करने पहुंचे थे अनंत सिंह

जानकारी के अनुसार ताला खुलने के बाद अनंत सिंह पहले मुकेश के घर पर गये. वहां सोनू-मोनू भी था. दोनों के बीच वहीं से विवाद शुरू हुआ. बाद में सभी चले गये. थोड़ी देर बाद ही अनंत व उनके समर्थक 10 गाड़ियों से सोनू-मोनू के घर पहुंच गये. और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. इसके बाद वहां से अनंत समर्थकों को लेकर छह किलोमीटर दूर हाथीदह चले गये.

वहां से दुबारा अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर नौरंगा पहुंचे. इसके बाद फिर से दोनों में फायरिंग शुरू हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एके-47 से भी गोलियां चली है. हालांकि पुलिस फिलहाल गोलीबारी करने वालों की तलाश कर रही.

ये भी पढ़ें.. मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू- मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी, जानें किसने की पहली फायरिंग

Next Article

Exit mobile version