Crime News: पटना में भांजे ने मामी को मारी गोली, जांच में सामने आयी ये बात…

Crime News एसीडीपीओ सत्यकाम ने बताया कि हंसी मजाक में गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस को मौके से गोली का एक खोखा मिला है.

By RajeshKumar Ojha | May 28, 2024 9:10 PM

अजीत कुमार, फुलवारीशरीफ

Crime News पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के लखना गांव में मंगलवार की शाम एक भांजे ने अपनी मामी की गोली मारकर हत्या कर दिया. गोली सीने में लगते ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर घर और आसपास के लोगों में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसका लाभ उटाकर घटना के बाद भांजा मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर गौरीचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है. इस घटना की पुष्टि करते हुए एसीडीपीओ सत्यकाम ने बताया कि हंसी मजाक में गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस को मौके से गोली का एक खोखा मिला है. उन्होंने बताया कि हत्यारे भांजे की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्यारा भांजा नौबतपुर के परसा गांव का रहने वाला है.


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लखना गांव में भांजा शुभम कुमार ने अपनी मामी खुशबू देवी उर्फ बेबी को मंगलवार को सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही खुशबू देवी मौके पर ही गिर कर दम तोड़ दिया. घटना के बाद भांजा शुभम कुमार मौके से फरार हो गया. राजमिस्त्री का काम करने वाले खुशबू देवी के पति सुधीर साव ने बताया कि पिछले 3 महीने से शुभम कुमार अपने नानी घर में ही रह रहा था. मंगलवार को हंसी मजाक में ही उसने अपने मामी को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि शुभम कुमार मूल रूप से नौबतपुर थाना के परसा गांव का निवासी है और अपने नानी घर लखना गांव में तीन माह से रह रहा था.

वहीं पुलिस को छानबीन में यह बात सामने आई है कि शुभम कुमार पहले से हथियार घर में रखे हुए था और कई बार खेल-खेल में अपनी मामी को कहता था की गोली मार देंगे. वही गांव में मामी- भांजे के बीच का नाजायज संबंध वाला चर्चा भी है. हालाकी इस बारे में कोई खुलकर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. मृतक महिला को सिमरन रोहित समेत दो बेटियां और एक बेटा है जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनकी मां की गोली मार कर हत्या क्यों कर दिया गया. तीनों बच्चों अभी अबोध और मासूम है जिन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. लोगों की भीड़ और परिजन को रोते बिलखते देख वे लोग भी रो रहे थे. गांव वालों ने बताया कि बच्चों ने पुलिस को बताया है कि उनके शुभम भैया ने ही मम्मी को गोली मार दी और फरार हो गया.

गौरीचक थाना अध्यक्ष ने बताया कि नौबतपुर के परसा का रहने वाला शुभम कुमार 19 वर्ष का युवक कुछ माह से अपने ननिहाल में रह रहा था. पुलिस टीम शुभम के पिता शंभू शाह एवं अन्य से पूछताछ करके फरार हत्यारे को दबोचने में जुट गई है. मामी और भांजे में किस तरह का खेल चल रहा था और किस तरह का मजाक का माहौल था जिसमें गोली चल गई इसकी छानबीन अभी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version