Crime News: दानापुर में युवक की निमर्म तरीके से हत्या, घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ खगौल इलाका
Crime News: दानापुर में युवक की निमर्म तरीके से हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद खगौल इलाका पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
Crime News: पटना. बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पटना पुलिस की सक्रियता के बाद भी एक बार फिर से राजधानी पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र के आर्य नगर निवासी जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव का 42 वर्षीय पुत्र विजय श्रीवास्तव को अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि विजय श्रीवास्तव फुलवारी शरीफ के एक मोबाइल दुकान में काम करता था. बीते रात 9 बजे के आसपास दो युवकों ने विजय को दरवाजे के पास जमीन पर लेटा कर चले गए थे. इस दौरान विजय को देखते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों द्वारा आनन फानन में विजय को एम्स इलाज के लिए ले जाया गया. एम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने विजय को मृत्य घोषित किया.
हत्या से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त
विजय के शरीर को देखने से ऐसा लग रहा था कि मानो किसी ने उसके पैर पर जोरदार प्रहार कर उसके नस को फाड़ डाला है, जिससे अधिक खून बहने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. वहीं विजय के परिवार वालों का कहना है कि इसके मुंह से झाग भी आ रहा था, इससे पता चलता है कि उसके दोस्तों द्वारा निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है. इधर विजय की मौत की खबर इलाके में फैलते ही कोहराम मच गया. आसपास के लोगों का कहना है कि विजय बहुत शरीफ व्यक्ति था. वह कभी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करता था. सोमवार की सुबह जब विजय की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैला दी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ खगौल इलाका
घटना की सूचना मिलते ही खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि खगौल थानान्तर्गत आर्यनगर के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक के शरीर पर गहरे जख्म का निशान पाया गया है. दाहिने पैर की घूटना के नीचे बड़ा नुकीला हथियार से काटने का निशान पाया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है. नये कानून के तहत हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु छापेमारी की जा रही है. अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है.