Crime News: नौबतपुर में दिन-दहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या, तीन दिन पहले ही लगाया था अपनी सुरक्षा का गुहार

Crime News पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में घटना में गांव के ही दो लोग के नाम सामने आया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

By RajeshKumar Ojha | June 27, 2024 6:49 PM

Crime News राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर फील्ड के पास गुरुवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतक की पहचान नौबतपुर के समनपुरा गांव निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई है. अपराधियों ने आयुष को तीन गोली मारी है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

इस घटना के संबंध में आस पास के लोगों ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे. हम लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. आनन फानन में आयुष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर नौबतपुर पुलिस की टीम भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची.

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि आयुष तीन पहले ही अपनी सुरक्षा का गुहार थाने में लगाया था. लेकिन उसकी गुहार को पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया. इसी का परिणाम है कि आज उसकी हत्या हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में घटना में गांव के ही दो लोग के नाम सामने आया है. नौबतपुर थानेदार का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version