बिहार की राजधानी पटना से अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहटा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक युवक को बिजली के खंभे में बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी है. ग्रामीणों ने युवक पर चोरी का आरोप लगया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के मीठापुर-लई गांव के समीप की बतायी जा रही है. वीडियो में युवक को बिजली के खंभे में बांधकर सभी लोग अपने बेल्ट और तार से पीटते हुए नजर आ रहे है. हालांकि इस वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने एक युवक को चोरी करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ में से कुछ लोगों ने कानून को अपने हाथ लेते हुए युवक को बिजली के खंभे में बांध दिया. फिर सभी ने अपने बेल्ट निकालकर और कुछ लोगों ने तार से जमकर धुनाई की. इस घटना का पूरा वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बताया जाता है कि युवक ने कुछ दिन पहले आने-जाने वाले राहगीरों को डरा-धमकाकर मोबाइल और पैसा छीनने का काम करता था. इसी का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की है.
Also Read: गोपालगंज में शराब माफियाओं ने बरसायी ताबड़तोड़ गोलियां, महिला की मौत, छह की हालत गंभीर
वीडियो में जिस तरह से युवक की पिटाई ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. उससे यही लगता है कि इन लोगों का डर कानून से जरा भी नहीं है. इन लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेकर इस घटना को अंजाम दिया है. फिरहाल पुलिस इस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है. इस मामले में दानापुर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में अभीतक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- बैजु कुमार