12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव से पहले बंदूकों की गड़गड़ाहट, बाहुबली MLA अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ गोली चलवाने का आरोप

बिहार में पंचायत चुनाव के ठीक पहले आपराधिक घटनाएं तेज हो गयी हैं. राजधानी पटना से सटे बाढ़ क्षेत्र में हाल में ही एक अपराधिक छवि के शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. वहीं इस मामले में अब जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह का नाम भी सामने आ रहा है.

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के ठीक पहले आपराधिक घटनाएं तेज हो गयी हैं. राजधानी पटना से सटे बाढ़ क्षेत्र में हाल में ही एक अपराधिक छवि के शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. वहीं इस मामले में अब जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh Bihar) का नाम भी सामने आ रहा है.

पिछले दिनों 7 अगस्त को बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र में बकामा गांव निवासी रघुनाथ सिंह नामक कुख्यात पर जानलेवा हमला किया गया था. जानकारी के अनुसार, करीब आधा दर्जन की संख्या में उसके विरोधी ने रघुनाथ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. रघुनाथ के द्वारा पुलिस के समक्ष जो बयान दिया गया है उसमें एक बड़े जनप्रतिनिधि के इशारे पर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही थी.

न्यूज 18 के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें घायल रखुनाथ ने मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. इस हमले में विधायक के कई नजदीकी लोगों के भी लिप्त होने की बात कही गयी है. बता दें कि विधायक अनंत सिंह एके-47 मामले में काफी समय से जेल में बंद हैं.

सूत्रों की मानें तो रघुनाथ का अपराधिक इतिहास रक्तरंजित रहा है. गांव के ही प्रेम सिंह जवाहर सिंह सुरेश सिंह और संतोष सिंह की हत्या मामले के अतिरिक्त रंजीत सिंह बड़वाने गांव की हत्या मामले के साथ लालपुरा गांव के एक यादव की भी हत्या मामले में रघुनाथ सुर्खियों में रहा था. सात लोगों की हत्या मामले में कई बार जेल से भी लौट चुका है. पिछली बार पंचायत चुनाव में समर्थकों को जिताने के बाद इस बार परिजनों का नाम आगे करते हुए पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था.

Also Read: 30 साल बाद 12 जनपथ से पासवान परिवार की होगी विदाई, मोदी सरकार ने चिराग को भेजा नोटिस!

गौरतलब है कि बकमा में पुलिस प्रशासन अब खास नजर रख रही है. पंचायत चुनाव के पहले इस तरह बेखौफ होकर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देना पुलिस के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. अभी मामला शांत नहीं हुआ है और वर्चस्व की लड़ाई में अभी और खून बहने की आशंका है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें