Bihar Crime: जमुई में चाचा ने दो भतीजे को मारी गोली, घटना के बाद इलाके में हडकंप

Bihar Crime: जमुई में चाचा ने अपने ही दो भतीजे को गोली मार दी है. इस घटना को अंजाम देकर चाचा घर से फरार हो गया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 15, 2024 4:33 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है, जहां सिकंदरा थाना क्षेत्र के टाल सहरसा गांव में सगे चाचा ने अपने ही दो भतीजे को गोली मार दी है. जिसमें एक भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ हुआ. इस घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

घटन की वजह जमीनी विवाद

घायल की पहचान टाल सहरसा निवासी स्व. राजेश्वर महतो के बेटे राहुल कुमार (23) और सत्यम कुमार (18) के रूप में की गई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार एक कट्ठा जमीन को लेकर घायल राहुल कुमार के चाचा राजेंद्र महतो के साथ विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ही बैठक हुई थी और आपस में सुलह के साथ स्थानीय लोगों ने बंटवारा कर दिया था.

Also Read: Manipur में मारे गए मजदूर के परिजनों को मुआवजा देगी बिहार सरकार, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

लेकिन, रविवार को उसके सगे चाचा राजेंद्र महतो अपने बेट सहित अन्य लोगों के साथ पहुंचे और हंगामा करने लगे. देखते देखते गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. विरोध करने पर सत्यम कुमार को राजेंद्र महतो ने गोली मार दी. फिर राहुल के ऊपर भी गोली चला दी. जिससे दोनों युवक घायल हो गए. दोनों घायल युवकों को जमुई सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.

एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. इधर, सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने राजेंद्र महतो की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी राजेंद्र महतो मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है

Exit mobile version