संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में अपराधी और भ्रष्टाचारी का प्रशिक्षण, संरक्षण एवं मनोबल बढ़ाने में राजद की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण और इन तत्वों को सदन में भेजने में राजद का कोई जोड़ नहीं है. राज्य की जनता अवगत है कि 1990 से शुरू किये गये इनके कारनामों के कारण बिहार हत्या, अपहरण, बलात्कार व लूट जैसे अपराधों में सरगना बन गया. श्री सिन्हा ने कहा कि आतंकवादी, उग्रवादी, अपराधी और भ्रष्टाचारी सभी को सत्ता में भागीदार बनाने में राजद की बड़ी उपलब्धि रही. नेता प्रतिपक्ष अपने माता-पिता के कारनामों की निंदा कर सुधार करेंगे, यह संकल्प लें. उन्होंने कहा कि राजद की संस्कृति में भ्रष्टाचार और अपराध की जमींदारी बढ़ाने की मानसिकता है. एनडीए के शासनकाल में 2005 से 2010 के बीच बिहार में अपराधियों पर अंकुश लगा दिया गया, पर 2010 से 2024 की अवधि में दो-दो बार सत्ता में आये और अपराधियों को पुनर्जीवित कर दिया और सुधार का अवसर खो दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि राजद मुक्त बिहार होने पर ही बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार के समापन की शुरुआत होगी. इसके लिए राज्य की जनता को संकल्प लेना होगा और राज्य से राजद को उखाड़ फेंकना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है