‘अजय राय तुम घिर चुके हो…’ पटना में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एनकाउंटर, जानिए कैसे ढेर हुआ कुख्यात

Patna Encounter News: बिहार के कुख्यात अपराधी अजय राय को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उसे पटना में मुठभेड़ में मार गिराया. जानिए कैसे उसे गाेलियों से छलनी किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 14, 2024 8:21 AM
an image

Patna Encounter News: बिहार का कुख्यात अपराधी अजय राय एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. उसे पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. शुक्रवार की रात को पटना का यह इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. दरअसल, अजय राय यहां नाम बदलकर एक किराये के मकान में रह रहा था और उसे गिरफ्तार करने जब एसटीएफ पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया. अजय राय पर आधा दर्जन बैंक डकैती और अपहरण वगैरह के केस थे. उसे कई महीनों से एसटीएफ खोज रही थी.

पुलिस करती रही माइकिंग, अजय राय ने शुरू कर दी फायरिंग

दरअसल, एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि अजय राय जक्कनपुर थाना के संजय नगर इलाके में छिपा हुआ था. जिसके बाद एसटीएफ चार थानों की टीम के साथ मौके पर पहुंची और उस दो मंजिले मकान को घेर लिया जिसमें अजय राय के छिपे होने की सूचना थी. एसटीएफ ने पहले माइकिंग की और कहा कि ‘ अजय राय तुम चारो तरफ से घिर गए हो… चुपचाप सरेंडर कर दो.’ पुलिस माइकिंग कर ही रही थी कि उस मकान के दूसरे मंजिल से अचानक एक खिड़की खुली और अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

ALSO READ: बिहार का कुख्यात अपराधी अजय राय एनकाउंटर में ढेर, पटना में STF ने मार गिराया

एसटीएफ ने गोलियों की बौछार कर दी, अजय राय ढेर हुआ

अपराधियों की गोली एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को जा लगी. जिसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा थामा और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी गयी. पुलिस ने गोलियों की बरसात कर दी. जिसमें अजय राय को चार गोली लगी और वह कमरे में ही ढेर हो गया. अजय राय के साथ मकान में मौजूद दो अन्य अपराधी कमान के पीछे जलकुंभी में कूदकर फरार हो गया.

अजय राय नाम बदलकर छिपा था

अजय राय को एसटीएफ पिछले कई महीने से ढूंढ रही थी. वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. पुलिस से बचने के लिए उसने जक्कनपुर के संजय नगर में पिछले दिनों ही एक मकान किराये पर लिया था. खुद को बिजली का ठेकेदार बताकर वह रह रहा था. उसने अपना नाम आकाश यादव बताकर यह मकान किराये पर लिया था. उसके साथ दो और अपराधी यहां थे. अजय राय पर हरियाणा में भी केस दर्ज था. उसपर सबसे अधिक केस बिहार के सारण में थे. डकैती, अपहरण, लूट और हत्या व आर्म्स एक्ट आदि केस में वो वांछित था.

Exit mobile version