19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड का रंगदार बिहार से गिरफ्तार, छोटे सरकार गिरोह बनाकर कारोबारी से मांग रहा था एक करोड़ की रंगदारी

नरकटियागंज में एक चावल कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगकर हड़कंप मचाने वाले छोटे सरकार गिरोह के मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी दो व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने के मामले उसके खिलाफ दर्ज है.

पटना. नरकटियागंज में एक चावल कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगकर हड़कंप मचाने वाले छोटे सरकार गिरोह के मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी दो व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने के मामले उसके खिलाफ दर्ज है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि छोटे सरकार गिरोह के मास्टरमाइंड सावन कुमार उर्फ सावन सांवरिया को गिरफ्तार किया गया है. सावन कुमार उर्फ सवारिया उत्तराखंड का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से रंगदारी और हत्या से संबंधित कई मामलों का खुलासा होगा.

एक और अपराधी को भी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि छोटे सरकार से चलने वाले इस गिरोह ने व्हाट्सएप कॉल कर दो दिनों के भीतर एक करोड़ रुपए देने की मांग की थी और पैसे नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़ित कारोबारी ने शिकारपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. तभी पुलिस इसका पता जुटाने में जुट गई थी. एसपी ने बताया कि छोटे सरकार गिरोह के मास्टरमाइंड सावन कुमार उर्फ सावन सांवरिया फिलहाल नरकटियागंज के पुरानी बाजार स्थित अपने मामा के घर पर रहता था. इसके साथ ही पुलिस ने एक और अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पहले भी कर चुका है रंगदारी मांग

पुलिस का कहना है कि छोटे सरकार गिरोह का मास्टरमाइंड सावन कुमार ने नरकटियागंज के चावल कारोबारी विनोद जायसवाल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर इसका बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इससे पहले भी 30 मार्च को सावन कुमान ने चिउड़ा व्यवसायी विनोद जयसवाल से एक कड़ोर रुपये रंगदारी के तौर पर मांगा था. सावन कुमार ने कहा कि अगर 2 दिनों के अंदर रंगदारी का पैसा नहीं दिया, तो तुम्हारे बेटे को जिम जाने के दौरान गोली मार दी जाएगी. इसके बाद चिउड़ा व्यवसायी शिकारपुर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. वहीं, नगर परिषद से जुड़े टेंडर को लेकर भी बदमाशों ने एक और व्यक्ति से रंगदारी की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें