सदिसोपुर में ही हथियार लेकर जनता एक्सप्रेस में चढ़े थे अपराधी, हुई पहचान
Patna News : पटना जंक्शन से मुंबई जाने जाने वाली लाेकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस 13201 में लूटपाट के दाैरान यात्री कृष्णमाेहन उपाध्याय काे गाेली मारकर घायल करने वाले अपराधी सदिसोपुर के पास ही हथियार लेकर चढ़े थे.
पटना. पटना जंक्शन से मुंबई जाने जाने वाली लाेकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस 13201 में लूटपाट के दाैरान यात्री कृष्णमाेहन उपाध्याय काे गाेली मारकर घायल करने वाले अपराधी सदिसोपुर के पास ही हथियार लेकर चढ़े थे. रेल पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. सूत्र ने बताया कि स्थानीय गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. इस गिराेह से जुड़े चार संदिग्धाें काे रेल पुलिस ने उठाया था. पूछताछ के बाद फिलहाल छाेड़ दिया गया है. दानापुर जीआरपी में केस दर्ज हाेने के बाद रेल पुलिस की टीम ने जांच शुरू की. रेल पुलिस बिहटा, नाैबतपुर, नेउरा, दानापुर थाने की पुलिस के साथ जांच में जुटी है. रेल पुलिस ने पटना जंक्शन और दानापुर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमराें काे खंगाला, पर वारदात में शामिल इन अपराधियों काे ट्रेन पर चढ़ने का काेई फुटेज नहीं मिला. सूत्राें के अनुसार, जैसे ही सदिसाेपुर में ट्रेन रुकी. अपराधी एस-2 में हथियार लेकर सवार हाे गये और उसके बाद वारदात की और 2-3 मिनट में ही चलती ट्रेन से कूद कर फरार हाे गये. पुलिस ने एस-2 के यात्रियाें से पूछताछ की. यात्रियाें ने बताया कि लूटपाट केवल कृष्णमाेहन के साथ ही हुई है. पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि आखिर कृष्णमाेहन की अपराधियाें के निशाने पर क्याें थे. रेल पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी गिरफ्तार किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है