Patna News : ज्वेलरी शोरूम लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली, CCTV फुटेज में कैद हुई हरकत

एसएसपी राजीव मिश्रा ने लुटेराें की पहचान करने और गिरफ्तार करने के लिए सिटी एसपी पूर्वी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है. इसमें एसडीपीओ सदर वन के अलावा कंकड़बाग, पत्रकारनगर और चित्रगुप्त नगर के थानेेदार के साथ ही टेक्निकल टीम शामिल है.

By RajeshKumar Ojha | November 12, 2024 11:04 PM

पटना के कंकड़बाग काॅलाेनी माेड़ पर स्थित ज्वेलरी शाेरूम से 50 हजार कैश और करीब साढ़े तीन लाख के गहनों की लूट मामले में पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन पुलिस को उनसे पूछताछ में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. पटना पुलिस की टीम इस मामले की जांच को लेकर पटना के बेऊर जेल भी गई थी. वहां बंद दाे कुख्याताें से पटना पुलिस ने पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें… Video: डीजीपी आवास के पास अपराधियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, लूटे लाखों के आभूषण

इन कुख्यातों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाया और उसके बाद उनसे पूछताछ की. एसएसपी राजीव मिश्रा ने लुटेराें की पहचान करने और गिरफ्तार करने के लिए सिटी एसपी पूर्वी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है. इसमें एसडीपीओ सदर वन के अलावा कंकड़बाग, पत्रकारनगर और चित्रगुप्त नगर के थानेेदार के साथ ही टेक्निकल टीम शामिल है. इस लूटकांड की प्राथमिकी कंकड़बाग थाने में दर्ज हुई है. पुलिस की टीम पटना, वैशाली और नालंदा में छापेमारी करने में जुटी है. लूट की घटना में स्टाफ आकाश कश्यप घायल हाे गये थे.

90 फुट के रास्ते बाइपास पहुंचे और हरनौत की ओर भागे

वारदात काे अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे शालीमार स्वीट्स होते हुए कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के रास्ते फरार हो गए. सूत्राें के अनुसार पल्सर और अपाची बाइक से चार लुटेरे शाेरूम पहुंचे था. पुलिस ने बताया कि लुटेरे प्राेफेशनल नहीं जान पड़ते हैं. मिली जानकारी के अनुसार चाराें लुटेराें के हाथ में हथियार थे. एक के पास एयरबैग था. शाेरूम में घुसने के बाद लुटेरे ने पिस्टल तान दी, जिसे देखकर महिलाओं समेत अन्य स्टाफ अंदर की ओर भागने लगे. काले रंग का शर्ट पहने और एयरबैग लिये लुटेरे ने कैश काउंटर पर बैठे स्टाफ आकाश कश्यप काे निशाना बनाया.

दूसरे ने सभी स्टाफ को कब्जे में लिया

दूसरा लुटेरा जो ग्रे रंग का शर्ट पहने हुए था, उसने दुकान के अन्य सभी स्टाफ काे कब्जे में ले लिया. तीसरे लुटेरे ने जिसने हरे रंग का शर्ट पहना था और हेलमेट भी लगाए हुए था, उसने कैश काउंटर काे खाेलकर नकद निकाल लिया. चाैथा लुटेरा चेक शर्ट पहने हुआ था. वह काउंटर से थाेड़ी दूर गहने खाेज रहा था. काले और हरे रंग का शर्ट पहने लुटेरे शाेरूम में रखे गहनों काे लेकर आया्े और बैग के अंदर रख दिया. बैग काे काउंटर पर रखा और फिर चाराें गेट की ओर बढ़े. बार-बार सभी लुटेरे सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहे थे. घटना के बाद सभी लुटेरे शोरूम से बाहर निकले और फरार हो गये

Next Article

Exit mobile version