सावधान! पटना में सक्रिय है टेंपो सवार अपराधियों का गिरोह, नशीला पदार्थ सूंघाकर करते हैं लूटपाट
पटना में टेंपो सवार अपराधियों के गिरोह ने एक छात्रा को टेंपो में नशीला पदार्थ सुंधा कर अर्ध बेहोशी की हालत में कर दिया और उसकी सोने की अंगूठी निकाल ली. इसके बाद छात्रा को उसी हालत में उतार कर फरार हो गये.
गांधी मैदान व पटना जंक्शन इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो टेंपो चलाने की आड़ में क्राइम कर रहा है. यह गैंग सक्रिय है और लगातार घटना को अंजाम दे रहा है. साथ ही गांधी मैदान बस स्टैंड पहुंचने वाले और पटना जंक्शन आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा है. इसी गिरोह ने एक छात्रा को टेंपो में नशीला पदार्थ सुंधा कर अर्ध बेहोशी की हालत में कर दिया और उसकी सोने की अंगूठी निकाल ली. इसके बाद छात्रा को उसी हालत में उतार कर फरार हो गये.
गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
छात्रा मुसल्लहपुर पुर के लोहरवा गली की रहने वाली है. वह तीन जनवरी को ऑटो से गांधी मैदान से दीघा स्थित अपने कॉलेज जा रही थी. इसी बीच डीएम आवास के पास तीन और लोग सवार हुए और उनमें से एक ने उसे नशीला पदार्थ सुंधा दिया. इसी दौरान उन लोगों ने सोने की अंगूठी निकाल ली. इस संबंध में निशा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
हाल के दिनों में कई लोगों को बनाया निशाना, पुलिस की पकड़ से दूर
हाल में ही इस गैंग ने छतीसगढ़ के रायपुर से पटना जंक्शन पहुंचे राकेश कुमार को अपनी टेंपो में बैठा लिया और उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर मदहोश करने के बाद 32 हजार रुपये लेकर भाग गये. इसके बाद इस गैंग ने अररिया निवासी मनोज कुमार गुप्ता को अपना निशाना बनाया. मनोज कुमार अपने काम से हवा-हवाई बस से गांधी मैदान पहुंचे थे और टेंपो लेकर पटना जंक्शन पहुंचे. उनके टेंपो में बैठने से पहले दो युवक बैठे थे. टेंपो चालक ने उन्हें पटना जंक्शन के समीप पहुंचा दिया और यह बताया कि चक्का में हवा कम है. इसके बाद उन्हें उतार दिया और बताया कि आगे आइए और वहां आकर अपना भाड़ा दे दीजिए. इसके बाद वे लोग निकल गये. लेकिन मनोज गुप्ता जब भाड़ा देने के लिए आगे आये तो उन्हें कोई नहीं मिला. इसके बाद वे जमाल रोड स्थित राजलक्ष्मी होटल में कमरा लेने पहुंचे और वहां पेमेंट करने के लिए अपना पॉकेट देखा तो वह कटा हुआ था और उसमें रखे हुए 48 हजार रुपये गायब थे.
Also Read: पंजाब के फतेहगढ़ में बिहारी छात्रों पर तलवार से हमला, आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल
इसी प्रकार, कुछ दिन पहले झारखंड के गोड्डा के मेहरमा थाने के खुटहरी इलाके के रहने वाले मुकेश राम का भी टेंपो में पॉकेट काट कर एक लाख रुपया निकाल लिया गया था. वे मरीज के इलाज के लिए रकम लेकर आये थे और राजापुर स्थित एक अस्पताल में टेंपो से जा रहे थे. इसी दौरान उनका पॉकेट काट कर रकम निकाल ली गयी और उन्हें बीच रास्ते में ही उतर कर बदमाश फरार हो गये थे.